Search
Close this search box.

अहिरौली महुअवा टोला फुटबाल प्रतियोगिता 2025

अहिरौली महुअवा टोला फुटबाल प्रतियोगिता 2025

Share this post

खड्डा कुशीनगर : अहिरौली महुअवा टोला स्थित अम्बेडकर खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता 2025 का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ।

फाइनल मुकाबले में किसान फिल्ड खड्डा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोहरौना की टीम को एकतरफा मुकाबले में 6–0 से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।

खड्डा टीम के आक्रामक खेल के सामने सोहरौना की टीम पूरी तरह बेबस नजर आई। फाइनल मैच में खड्डा के फारवर्ड खिलाड़ी अशिफ जमाल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक लगाई और तीन गोल दागे।

वहीं फारवर्ड खिलाड़ी वशीम ने दो गोल कर जीत को और मजबूत किया। मिड फारवर्ड खिलाड़ी व टीम के कप्तान नन्दू सिंह ने एक गोल कर टीम की जीत पर मुहर लगा दी।

पूरे मैच के दौरान खड्डा टीम का दबदबा बना रहा, जबकि सोहरौना का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इस तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में खड्डा ब्लॉक की कुल आठ टीमों ने भाग लिया।

इनमें काली मंदिर खड्डा, बसडिला, कोपजंगल, किसान फिल्ड खड्डा, भुजौली पोखरा टोला, तुर्कहा, अहिरौली महुअवा तथा सोहरौना की टीमें शामिल रहीं। रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल में किसान फिल्ड खड्डा और सोहरौना की टीमें पहुंची थीं।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता नितिश गुप्ता ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलों को युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक बताया।

अहिरौली महुअवा टोला फुटबाल प्रतियोगिता 2025

प्रतियोगिता के संयोजक अरविन्द्र कुशवाहा व अध्यक्ष दीपक कुशवाहा ने सभी अतिथियों व खिलाड़ियों का आभार प्रकट करते हुए विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अफरोज अंसारी सहित कैशेन अंसारी, रवि, अमित, सन्नी, कृष्णा, मेराज, सेराज, मार्केन्डय समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण मौजूद रहे।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]