मुंबई : की प्रतिष्ठित सामाजिक–साहित्यिक संस्था श्री बीरेंद्र शाह फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका “विरासत” की प्रथम वर्षगांठ एवं नवीन अंक के विमोचन अवसर पर आयोजित समारोह साहित्य, संस्कृति और देशभक्ति का अनुपम संगम बन गया।
ठाणे स्थित डॉ. काशिनाथ घाणेकर नाट्यगृह के मिनी हॉल में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में दर्शक देशप्रेम और सांस्कृतिक चेतना की भावनाओं से अभिभूत नजर आए।
समारोह का मुख्य आकर्षण कलानंद नृत्य संस्था, ठाणे की प्रतिभाशाली किशोरी नृत्यांगनाओं द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य रहा। सुप्रसिद्ध कत्थक गुरु भावना संजीव लेले के निर्देशन में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को समर्पित नृत्य प्रस्तुतियों ने सभागार को तालियों की गूंज से भर दिया।
गणेश भक्ति, श्रीराम, श्रीकृष्ण और विठ्ठल भक्ति के साथ–साथ देशभक्ति गीतों पर आधारित प्रस्तुतियाँ तथा अंत में “वंदे मातरम” नृत्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं राजनेता एडवोकेट संदीप लेले उपस्थित रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध गीतकार व मीडिया सलाहकार गजानन महतपुरकर ने की।
प्रारंभ में फाउंडेशन की अध्यक्षा एवं “विरासत” की प्रधान संपादक रागिनी शाह तथा संयोजक प्रसून शाह ने अतिथियों का शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर आयोजित इन्द्रधनुषी कवि सम्मेलन में मुंबई सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए अनेक कवि–कवयित्रियों ने देशभक्ति, सामाजिक सरोकार और मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत रचनाएँ प्रस्तुत कीं।
साहित्यिक प्रस्तुतियों को श्रोताओं का भरपूर स्नेह और सराहना मिली। समारोह के समापन चरण में प्रसिद्ध गीत “मिले सुर मेरा तुम्हारा” की सामूहिक प्रस्तुति ने राष्ट्रीय एकता का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण मंच संचालन त्रिलोकीनाथ एवं डॉ. वर्षा महेश ने संयुक्त रूप से किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर “विरासत” पत्रिका की पहली वर्षगांठ का उत्सव मनाया गया और नवीन अंक का विमोचन किया गया।
फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक आशीष शाह ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर उल्लासपूर्वक शुभकामनाएँ भी दी गईं, जिससे आयोजन और अधिक स्मरणीय बन गया।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।



