कुशीनगर : यूपी राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा सड़क दुर्घटना नियंत्रण के लिए statewide यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के क्रियाशील 128 बस डिपो में कार्यरत्त चालक,परिचालक एवं सहयोगी स्टाफ के सामान्य स्वास्थ्य परिक्षण के लिए मंगलवार को पडरौना बस डिपो की छावनी कार्यशाला परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में निःशुल्क 106 नेत्र,106 टीबी,103 एचआईवी,103 हेपेटाइटिस बी/सी व 103 यौवन जनित रोगों का जाँच,परामर्श रोग एवं औषधि वितरण विशेषज्ञ चिकित्सको एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के द्वारा सम्पन्न हुआ।
शिविर का उद्धघाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डा.चन्द्र प्रकाश एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.श्री प्रकाश ने कहा कि यातायात नियमों के साथ- साथ सड़क दुर्घटना रोकथाम के लिए चालक-परिचाल की नियमित स्वास्थ्य जाँच अवश्य करावें।समस्त स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध है तथा जाँच रिपोर्ट गोपनीय रहेगा।
स्वास्थ्य शिविर नोडल अधिकारी डा.सुभाष प्रसाद की देख रेख में सा. स्वा.केन्द्र कुबेरनाथ आरबीएसके टीम के चिकित्सक,पैरामेडिकल स्टाफ,नेत्र सर्जन डा.नेहा द्विवेदी,नेत्र परीक्षण अधिकारी विनोद सिंह,जिला अस्पताल से खुशबू शुक्ला,शिव कुमार पाण्डेय,गौतम शर्मा,परवेज आलम,टीबी विभाग से विशाल जायसवाल व विवेक यादव तथा लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के तारकेश्वर सिंह,लिंक वर्कर परियोजना के अमित मिश्रा आदि ने स्वास्थ्य सेवाएं दी।

जागरूकता के लिए छेदी प्रसाद के टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।जिला टीबी एचआईवी समन्वयक चन्द्रशेखर यादव ने कड़ाके की ठंड में भी स्वास्थ्य शिविर की सफलता के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




