मुंबई : क्रिसमस आते ही घरों में रौनक बढ़ जाती है। क्रिसमस के मौके पर एण्डटीवी के लोकप्रिय कलाकारों ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन के प्लान्स को साझा किया।
प्रियंवदा कांत, जोकि ‘घरवाली पेड़वाली‘ में लतिका का किरदार निभा रही हैं, कहती हैं, ‘‘क्रिसमस मेरे लिए बहुत खास है। इस साल मैं परिवार और दोस्तों के साथ घर पर ही क्रिसमस मनाऊँगी।
हम कुकीज़ बनाएँगे, क्रिसमस फिल्में देखेंगे और सीक्रेट सांता खेलेंगे। मेरे लिए क्रिसमस का मतलब है खुशियाँ बाँटना और अपनों को खास महसूस कराना।’ सोनल पंवार ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की मलाइका कहती हैं,
हमें क्रिसमस मेला, सजावट और पूरी रौनक बहुत पसंद थी। इस साल मैं घर पर परिवार के साथ सादा लेकिन प्यारा जश्न मनाऊँगी। थोड़ी सजावट, सीक्रेट सांता और साथ में ढेर सारी हँसी।
उम्र चाहे जो भी हो, क्रिसमस की वो बचपन वाली खुशी ज़िंदा रखना दिल को बहुत सुकून देता है।’इसी तरह ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनीता भाबी का किरदार निभा रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने कहा कि ‘‘इस साल का क्रिसमस मेरे लिए वाकई बहुत खास है,
क्योंकि लंबे समय बाद हम पूरे एण्डटीवी परिवार के साथ सेट पर इसे मना रहे हैं। टीम ने खूबसूरत सजावट, केक और मज़ेदार सीक्रेट सांता के साथ एक प्यारी सी क्रिसमस पार्टी रखी है।
मैं इस जश्न का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी – सबके साथ मिलकर हँसना, खुशियाँ बाँटना और त्योहार के पल शेयर करना बहुत अच्छा लगता है। इस खुशी को और बढ़ा दिया है

शिल्पा शिंदे की शो में वापसी ने। उनके लौटने से पूरी टीम में नई ऊर्जा और उत्साह आ गया है। मेरे लिए यह क्रिसमस साथ होने, आभार जताने और मुस्कानें बाँटने का नाम है – और इससे बेहतर जश्न मैं सोच भी नहीं सकती।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।



