मुंबई : क्रिसमस यानि खुषियां! सजी हुई लाइट्स, हंसी से भरी मुलाकातें, पुराने रिवाज़ और पसंदीदा ट्रीट्स – यही वो पल होते हैं जो इस त्यौहार को यादगार बनाते हैं।
साथ ही अपनापन और सादगी इस खास त्योहार की सबसे खूबसूरत पहचान है। इसी माहौल में ज़ी टीवी के कलाकारों ने क्रिसमस 2025 को लेकर अपनी शुभकामनाएं और दिल के करीब रहने वाली यादें साझा कीं।
‘सरू’ में अनिका का किरदार निभा रहीं अनुष्का मर्चंडे कहती हैं, ‘‘क्रिसमस मेरे दिल में हमेशा से एक बहुत खास जगह रखता है। क्रिसमस 2025 के मौके पर मैं उन सभी लोगों को ढेर सारा प्यार और पॉजिटिविटी भेजना चाहती हूं,
जिन्होंने पूरे साल मेरा साथ दिया।’ उधर, ‘जागृति – एक नई सुबह’में सूरज बने विजयेंद्र कुमेरिया कहते हैं, ‘‘यह वो समय होता है जब परिवार, शुक्रिया और देने की भावना ज़्यादा मायने रखने लगती है।
तुम से तुम तक’ में अनु का रोल निभा रहीं निहारिका चौकसे कहती हैं, ‘‘क्रिसमस बहुत खूबसूरती से याद दिलाता है कि प्यार, दया और एक दूसरे का साथ ही सबसे बड़े तोहफे होते हैं।
आने वाले शो ‘लक्ष्मी निवास’में लक्ष्मी के रोल में नज़र आने वालीं मानसी जोशी रॉय कहती हैं, ‘‘मुझे क्रिसमस और इस पूरे मौसम की फील बहुत पसंद है।

कैरोल्स सुनते हुए ट्री सजाना और स्वादिष्ट केक का मजा लेते हुए एक साथ वक्त बिताना हमारी छोटी-सी परंपरा है।’‘जगद्धात्री’ की लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी बत्रा कहती हैं, ‘‘25 दिसंबर की तारीख चर्च जाकर आशीर्वाद लेने का दिन होता है,
जहां मन को सुकून और ठहराव मिलता है। हमारी संस्कृति की खूबसूरती यही है कि हम हर त्यौहार को बराबर गर्मजोशी और खुशी के साथ मनाते हैं।
सभी को मेरी क्रिसमस।’‘जाने अनजाने हम मिले’में राघव बने भरत अहलावत कहते हैं, ‘‘क्रिसमस साथ, खुशी और नई उम्मीद का जश्न है।’‘गंगा माई की बेटियां’में स्नेहा का किरदार निभा रहीं अमनदीप सिद्धू कहती हैं,
क्रिसमस 2025 के मौके पर मेरी यही दुआ है कि आपका त्यौहार शांति, सुकून और साथ की खुशी से भरा हो। आपके घरों में रौनक बनी रहे।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।



