Search
Close this search box.

New Year Special : ज़ी रिश्तों के मेले में श्रद्धा आर्य की भावुक मेज़बानी

New Year 2026

Share this post

मुबई । New Year Special : 31 दिसंबर की शाम मनोरंजन, अपनापन और ढेर सारी खुशियां होगी। साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को ऑन एयर होने वाला ‘ज़ी रिश्तों का मेला -न्यू ईयर स्पेशल’ मस्ती, म्यूज़िक और यादगार पलों से सजा एक शानदार सेलिब्रेशन साबित होगा।

इस जश्न को निहारिका चौकसे, सोनाक्षी बत्रा, शगुन पांडे, आर्य बब्बर सहित कई सितारे अपनी एनर्जेटिक और दिल जीत लेने वाली परफॉर्मेंस से माहौल को और रंगीन बना देंगे।

इस पूरे सेलिब्रेशन को और खास बनाती हैं श्रद्धा आर्य, जो इस न्यू ईयर स्पेशल को जय भानुशाली के साथ होस्ट करती नज़र आएंगी।

कुंडली भाग्य में प्रीता के अपने यादगार किरदार के लिए घर-घर में पहचानी जाती हैं श्रद्धा आर्य। कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार उनके लिए सिर्फ एक रोल नहीं, बल्कि एक ऐसी पहचान है,

जिससे आज भी उनका जज़्बाती रिश्ता बना हुआ है। अपने अनुभव साझा करते हुए श्रद्धा आर्य कहती हैं, ‘‘ज़ी रिश्तों का मेला 2025 को होस्ट करना और ज़ी टीवी फैमिली के साथ न्यू ईयर का स्वागत करना मेरे लिए सच में बहुत खास था।

ये बिल्कुल एक बड़े जश्न जैसा लगा, जहां यादें थीं, जोश था और ढेर सारा प्यार था। सबसे प्यारी बात ये है कि आज भी सेट पर लोग मुझे प्रीता ही बुलाते हैं।

कई बार तो लगता है जैसे श्कुंडली भाग्यश् अभी भी चल रहा है और मैं उसी की शूटिंग कर रही हूं। मुझे प्रीता होना बहुत पसंद है।

New Year 2026

इस किरदार ने मुझे जो प्यार, पहचान और अपनापन दिया है, वो मेरे लिए हमेशा अनमोल रहेगा। प्रीता हमेशा मेरा हिस्सा रहेगी, चाहे मैं आगे कुछ भी करूं।’’

Yusuf Moin
Author: Yusuf Moin

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]