Search
Close this search box.

अजमेर शरीफ में सूफियाना परंपरा के साथ चादर पेश

Ajmer Sharif Urs 2025

Share this post

बरेली : अजमेर दरगाह पर चल रहे 814 वे उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आज चादर पेश की गई केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरन।रिजिजु पी।

एम की ओर से भेजी गई चादर लेकर अजमेर दरगाह पहुंचे मंत्री ने चादर पेश करने के बाद बुलंद दरवाजे पर मोदी जी का संदेश पढ़कर सुनाया सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी मंत्री जी ने सर्किट हाउस में भी मीडिया से कहा यह चादर प्रधानमंत्री की ओर से पूरे मंत्रिमंडल की तरफ से पेश की गई है पी।

एम के संदेश पर बोले मैं खुद अजमेर शरीफ आया हूं मैं जो बोलेगा वही संदेश होगा प्रधानमंत्री का।केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा नेता और दरगाह से जुड़े खुद्दाम मौजूद रहे सूफियाना तौर तरीके से चादर पेश की गई

इस अफसर पर केंद्रीय मंत्री ने मीडिया को संबोधित किया उन्होंने कहा हमारे देश को कोई तोड़ नहीं सकता दुनिया में सबसे बड़ी आबादी वाला हिंदुस्तान है चीन से भी हम आगे निकल गए हैं

Ajmer Sharif Urs 2025

दुनिया का सबसे बड़ा देश होने के नाते हमारी भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है हम सबको एक साथ आगे चलना है 2047 में हिंदुस्तान विकसित भारत बन कर उभरेगा इसको हम सब को मिलकर करना होगा आपस में लड़ाई होगी तो मकसद पूरा नहीं होगा भारत की एकता में हीअखंडता है।

भारत एक गुलदस्ता है जिसमें सभी मजहब के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैंआज अजमेर शरीफ में आकर मुझे और मेरे दिल को बड़ा ही सुकून मिला है

इस दौरान सूफियाना परंपराओं का पालन करते हुए मुल्क में अमन चैन खुशहाली और हिंदू मुस्लिम भाईचारे के लिए दुआ की गई मुल्क की तरक्की के लिए भी दुआ की गई उधर जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ओर से बीच आधार पेश की गई

Ajmer Sharif Urs 2025

यह चादर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद साबिर ने पेश की खाड़ी में जाहर बाबा चिश्ती ने उन्हें जारत कराई चादरपोशी के वक्त सूफियाना परंपराओं का पालन किया गया और मुल्क की खुशहाली और आपसी भाईचारे के लिए दुआ भी की गई भारत में अमन चैन और शांति के लिए दुआ की गई

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]