Search
Close this search box.

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने भिटरिया चौराहे पर किया निरीक्षण

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने भिटरिया चौराहे पर किया निरीक्षण

Share this post

रामसनेहीघाट बाराबंकी : नगर पंचायत रामसनेहीघाट क्षेत्र के भिटरिया चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से कोतवाली निरीक्षक अंकित त्रिपाठी ने अपनी पुलिस टीम के साथ औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने चौराहे पर खुली दुकानों के दुकानदारों को एकत्र कर सुरक्षा, अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। कोतवाली निरीक्षक ने दुकानदारों से कहा कि चौराहे पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दुकान के सामने सड़क पर मोटरसाइकिल या चारपहिया वाहन खड़ा न करने की हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। वाहन लेकर आने वाले ग्राहकों को सड़क से हटकर वाहन खड़ा करने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस हर समय सुरक्षा के लिए तत्पर है और किसी भी समस्या की स्थिति में वे सीधे उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि भीषण ठंड के बावजूद पुलिस रात-दिन गश्त कर रही है, ऐसे में आमजन का सहयोग बेहद जरूरी है। साथ ही भिटरिया चौराहे स्थित छोटी हनुमानगढ़ी मंदिर से दानपात्र चोरी की घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है

और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान दरियाबाद रोड स्थित राजपूत मार्केट व स्वर्गीय राधारानी शुक्ला मार्केट में भी दुकानदारों से संवाद किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने भिटरिया चौराहे पर किया निरीक्षण

इस मौके पर अवधेश मिश्रा (पूर्व प्रधान), विजयकांत तिवारी, पुरुषोत्तम शर्मा, शर्मा बुक स्टॉल, आदित्य मोबाइल शॉप, मधुरु मिष्ठान भंडार, राम जानकी मिष्ठान भंडार सहित कई व्यापारी मौजूद रहे। पुलिस टीम में नौशाद अली खान, ललित कुमार, एसआई मार्कण्डेय राय व नकुल शर्मा भी उपस्थित रहे। पुलिस-प्रशासन का संदेश साफ—सुरक्षा में लापरवाही नहीं, सहयोग से ही सुरक्षित शहर संभव।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]