बाराबंकी : सांसद आवास ओबरी में सांसद तनुज पुनिया जी ने केन्द्र सरकार के द्वारा मनरेगा में किये बदलाव के विरोध में प्रेस वार्ता करते हुये कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकारे और चुनाव आयोग की गलत नीतियो के कारण लागातार किसानो मजदूरा,े मजलूमो, नौजवानो और महिलाओ समेत देश की आम जनता को बडी कठिनाईयो का सामना करना पड रहा है।
रोटी, कपडा, मकान, शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा वोट का अधिकार, भोजन का अधिकार, रोजगार का अधिकार मनरेगा जो कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने संवैधानिक अधिकार दिया था जो भाजपा सरकार द्वारा हक हकूक, न्याय का अधिकार सब खत्म किया जा रहा है।
सांसद तनुज पुनिया जी ने कहा कि मनरेगा में वर्तमान सरकार प्रस्तावित बदलाव आपके काम के संवैधानिक अधिकारो पर हमला है काम करने का अधिकार छीना जा रहा है,
मजदूरी पाने का अधिकार छीना जा रहा है, ग्राम पंचायत की शक्तियां ठेकेदारो को सौपी जा रही है और इसमें राज्य सरकार को कमजोर किया जा रहा है तथा उस पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है

तथा उच्च महंगाई के बावजूद भी पिछले तीन वर्षो से मनरेगा के बजट में कोई बढोत्तरी नही की गयी साथ ही मजदूरो के भुगतान मे बहुत कठिनाईयां आयी एवं देरी से भुगतान किस्तो में किया गया। सांसद तनुज पुनिया जी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से बहुत ही महत्वपूर्ण योजना को वर्तमान सरकार पूर्णतः मिटाने पर लगी हुयी है
लेकिन हम कांग्रेसीगण इसके विरोध में सडक से सदन तक लडाई लडने पर विवश है। हम कांग्रेसियो को चाहे इसके लिये उपवास, धरना, प्रदर्शन, व रैली के माध्यम से इसका पूर्णतः विरोध करना पडे। हमारी मांगे है- कि
1 काम की गारंटी, मजदूरी की गारंटी, जवाबदेही की गारंटी।
2 मनरेगा में किये गये बदलावो की तत्काल वापसी।
3 काम के संवैधानिक अधिकार की पूर्णरूप से बहाली की जाये।
4 मनरेगा जांब कार्ड धारक का न्यूतम वेतन 400 रू0 निर्धारित किया जाये।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।



