लखनऊ : Amazon Republic Day Sale में सेन्हाइज़र ऑडियो पर बड़ी छूट .15 जनवरी 2026:ऑडियो टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपनी मजबूत पहचान रखने वाली सेन्हाइज़र ने अमेज़न गणतंत्र दिवस सेल 2026 के लिए अपने प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है।
यह सेल 16 जनवरी से सभी ग्राहकों के लिए शुरू होगी, जबकि प्राइम मेंबर्स को 15 जनवरी की आधी रात से अर्ली एक्सेस का लाभ मिलेगा। इस सेल के दौरान ग्राहक सेन्हाइज़र के चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट के साथ-साथ 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई और चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।
ऑफर्स हेडफ़ोन, ईयरबड्स और प्रोफेशनल माइक्रोफ़ोन जैसी कैटेगरी में उपलब्ध होंगे। कंटेंट क्रिएटर्स और वीडियोग्राफर्स के लिए सेन्हाइज़र प्रोफ़ाइल वायरलेस 2-चैनल माइक्रोफ़ोन सिस्टम एक बेहतरीन विकल्प है,
जो रिपब्लिक डे सेल में ₹21,990 में मिलेगा। वहीं, शानदार बैटरी लाइफ और हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट के साथ एचडी 630 वायरलेस हेडफ़ोन ₹44,990 में उपलब्ध होंगे।
स्टूडियो और लाइव परफॉर्मेंस के लिए डिज़ाइन किया गया सेनहाइज़र MD 421 कॉम्पैक्ट माइक्रोफ़ोन ₹20,990 में खरीदा जा सकता है। सेन्हाइज़र के फ्लैगशिप मोमेंटम 4 वायरलेस हेडफ़ोन भी इस सेल का बड़ा आकर्षण हैं,

जो ₹23,990 में मिलेंगे और इनके साथ फ्री BTD 600 ब्लूटूथ डोंगल दिया जा रहा है। इसके अलावा, न्यूमैन टीएलएम 102 माइक्रोफ़ोन ₹56,990 में और मोमेंटम ट्रू वायरलेस 4 ईयरबड्स ₹18,990 में उपलब्ध होंगे।
कुल मिलाकर, अमेज़न गणतंत्र दिवस सेल 2026 ऑडियो प्रेमियों के लिए प्रीमियम साउंड को किफायती दामों पर पाने का शानदार मौका है।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




