बाराबंकी : डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या द्वारा संबद्ध मां शारदा शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय चीखड़ी, हैरिंगटन, अयोध्या द्वारा दिनांक 17 जनवरी, 2026 को अयोध्या के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम, डाभासेमर में आयोजित अंतर महाविद्यालयीय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय से संबंध जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पी०जी० कॉलेज बाराबंकी, नंदिनी नगर पीजी कॉलेज नवाबगंज गोंडा, के एन आई पी एस एस सुल्तानपुर, साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या, आवासीय परिसर अयोध्या, शांति स्मारक महाविद्यालय रुदौली, ग्राम अंचल महाविद्यालय हैदरगढ़ , श्री रामचंद्र सिंह महाविद्यालय रुदौली,आदि महाविद्यालय की टीम एवं व्यक्तिगत खिलाड़ियों ने इस फुटबाल प्रतियोगिता एवं चयन ट्रायल में प्रतिभाग़ किया
प्रतियोगिता का पहला मैच जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज बाराबंकी बनाम के एन आई पी एस एस महाविद्यालय सुल्तानपुर के मध्य खेला गया जिसमें जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज के खिलाड़ी अर्जुन द्वारा लगातार खेल के 6वे मिनट ,12वे मिनट ,16व 19वे मिनट 23 वे मिनट 27वे मिनट में लगातार 6 गोल कर अपनी टीम 10 , 0 से जीत दिला कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
दूसरा मुकाबला साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या बनाम आवासीय परिसर अयोध्या के मध्य खेला गया जिसमें आवासीय परिषद अयोध्या ने या मुकाबला 4, 0 से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
तीसरा मुकाबला नंदिनी नगर पीजी कॉलेज गोंडा बनाम आवासीय परिसर अयोध्या के मध्य खेला गया जिसमें आवासीय परिसर ने नंदिनी नगर को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पी०जी० कॉलेज बाराबंकी बनाम आवासीय परिसर अयोध्या के मध्य खेला गया जिसमें जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पी०जी० कॉलेज बाराबंकी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पांचवी बार फाइनल विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
फाइनल मुकाबले का पहला शुरू होते ही दोनों ही टीमों में कड़ी मशक्कत देखने को मिली जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पी०जी० कॉलेज की टीम ने आपसी तालमेल के साथ मैच खेलने प्रारंभ किया
और सफलता भी मिली खेल के प्रथम हाफ में जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज के खिलाड़ी अर्जुन द्वारा विपक्षी टीम को रक्षा पंथी को चकमा देते हुए खेल के 17 मिनट में एक गोल कर बढ़त बनाई दूसरा हाफ़ मैं रोमांच तब देखने को मिला जब विपक्षी टीम द्वारा एक गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया निर्णय को द्वारा समय समाप्त हो जाने के पश्चात ट्राई ब्रेकर कराया गया जिसमें जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज के खिलाड़ी अर्जुन कुमार, कृष्ण यादव ,ऋषि राज, देवांश त्रिवेदी, आर्यन सिंह, ने लगातार एक-एक गोल कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई जबकि विपक्षी टीम के खिलाड़ी अतुल कुमार ने पेनाल्टी शूटआउट को गोलकीपर द्वारा बेहतरीन सुरक्षा के साथ गोलपोस्ट को सुरक्षित कर दिया। जिससे आवासीय परिसर अयोध्या को हार का सामना करना पड़ा।
इस अवसर पर मां शारदा शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ०रमेश शुक्ला जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ कराया तथा समापन के अवसर पर अयोध्या नगर निगम के महापौर श्री गिरीशपति त्रिपाठी जी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी व मेडल देकर उनका हौसला बढ़ाया साथी साथ उन्होंने यह भी कहा कि जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज जो की लगातार अवध विश्वविद्यालय से संबंध अनगिनत महाविद्यालय में फुटबॉल का वर्चस्व बनाए हुए हैं

उसके लिए जनेस्मा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) सीताराम सिंह, शिक्षकगण तथा प्रो० संतोष कुमार गौड़ को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से मां शारदा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० विजय कुमार चतुर्वेदी प्रो० आशीष प्रताप सिंह सचिव, क्रीड़ा परिषद, विश्वविद्यालय से आए पर्यवेक्षक डॉ० त्रिलोकी नाथ यादव एवं महाविद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर आज जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज की फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों एवं महाविद्यालय क्रीड़ा सचिव प्रो० सन्तोष कुमार गौड़ ने उपस्थित होकर महाविद्यालय में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली टीम ने प्रोफेसर (डॉ०) सीताराम सिंह जी को विजेता ट्रॉफी सौंप कर उनका आशीर्वाद भी लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने समस्त खिलाड़ियों एवं क्रीड़ा सचिव को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ज़नेस्मा महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष माननीय श्री शशांक त्रिपाठी जी, जिलाधिकारी, बाराबंकी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में महाविद्यालय खेलों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार उन्नति की ओर अग्रसर है।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




