Search
Close this search box.

सभी विजेता टीम को प्रमाण- पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित

Share this post

आर एल पाण्डेय 

द स्वॉर्ड ऑफ़ इंडिया

लखनऊ । सीमांत मुख्यालय, लखनऊ में रत्न संजय, भा.पु.से. महानिरीक्षक, सीमांत लखनऊ की अध्यक्षता में जोनल स्तर राष्ट्रीय मानवाधिकार वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राम कुमार, भा.पु, से., अपर महानिदेशक (मानवाधिकार) श्री के. सत्य नारायण, भा.पु. से., अपर महानिदेशक (ट्राफिक एवं रोड सेफ्टी) अमित पाठक भा.पु.से., (लोक शिकायत)) निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में रूप में मौजूद रहे।

राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग वर्ष 1996, से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए मानवाधिकार के विषय पर वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करवाता आ रहा है। इसी क्रम में बल मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल के निर्देशानुसार सीमांत मुख्यालय द्वारा इस जोनल स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें BSF, CRPF, CISF, ITBP,RPF एवं SSB के 23 प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर SSB, द्वितीय CISF तथा तृतीय स्थान पर RPF रहीं। सभी विजेता टीम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम के अंत में रत्न संजय, भा.पु.से, महानिरीक्षक द्वारा आमंत्रित अतिथिगण, को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]