Search
Close this search box.

क्रॉसिंग पर अंडर पास के निर्माण से आवागमन मैं और अधिक सुविधा हो जाएगी

Share this post

द स्वॉर्ड ऑफ़ इंडिया

नई दिल्ली । उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर जाफराबाद- अयोध्या कैंट सेक्शन पर स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या 44ए तरघना क्रॉसिंग (Targhana crossing) पर अंडर पास के निर्माण करने के संबंध में माननीय राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश श्री गिरीश चन्द्र यादव के रेलवे को किए गए पत्राचार के क्रम में उत्तर रेलवे मुख्यालय ने रेल मंत्रालय को सूचित किया है कि जाफराबाद- अयोध्या कैंट सेक्शन के तरघना क्रॉसिंग (Targhana crossing) पर अंडर पास के निर्माण को स्वीकृति दे दी गयी है।

इस आरयूबी/एलएचएस का जीएडी अप्रूवड होने के बाद दिनांक 21.06.2024 को इसका टेंडर खोला गया है। टेंडर को अंतिम रूप दिए जाने के पश्चात इस पर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।

इस अंडर पास का निर्माण हो जाने के पश्चात इसके आसपास के क्षेत्र के निवासियों का आवागमन और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।

(हिमांशु शेखर उपाध्याय)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]