Search
Close this search box.

अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता: प्रतिभा और खेलभावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Share this post

नितिन सिंह

द स्वॉर्ड ऑफ़ इंडिया

कानपुर । जेसीआई ब्रहमावत कानपुर द्वारा अंतर विद्यालय टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता, यू पी किराणा सेवा समिति विद्यालय पर सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई। इस आयोजन मे कानपुर नगर के एथलीटों की टेबल टेनिस कि प्रतिस्पर्धा हुई , जिसमे कौशल, समर्पण और खेलभावना का अद्वितीय प्रदर्शन किया गया।

इस प्रतियोगिता में वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर सेठ आनंदराम जयपुरिया चिंटल पब्लिक स्कूल यू पी किराना सेवा समिति मर्सी मेमोरियल आदि स्कूल शामिल थे। जिसमें प्रतिभागियों ने व्यक्तिगत श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा की, प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवम पाल और अभिषेक सिंह जी विशेष अतिथि और प्रेरणा स्रोत के रूप में मौजूद थे। प्रधानाचार्य रागिनी राठौर ने रिबन काट के कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

अंतर विद्यालय टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता ने युवा प्रतिभाओं को चमकने का एक मंच भी प्रदान किया और समुदाय को एक साथ आने और खेल की भावना का उत्सव मनाने का अवसर दिया।खेलो इंडिया के नारे को सार्थक बनाते हुए जेसीआई ब्रह्माव्रत की तरफ से सौरभ रामसिसरिया ,

आदित्य भरतिया, मोहित गुप्ता के अलावा विशाल जैन , संजय बेताला , विष्णु ककराणीय, रोहित भगत , पीयूष चांदवासिया, डॉक्टर हेमंत मोहन , वैभव पांडे श्रीमती पायल रामसीसरिया, कुसुम जैन, रितिका गुप्ता,डॉक्टर आरती मोहन,मनप्रीत कौर, मंजरी शुक्ल आदि सम्मिलित हुए।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]