Search
Close this search box.

बाराबंकी न्यूज़: मसौली में चाईनीज मांझे से सफाईकर्मी की गर्दन कटी, 12 टांके लगे। स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान हुआ हादसा

बाराबंकी न्यूज़ मसौली क्षेत्र में चाईनीज मांझे से सफाईकर्मी की गर्दन गंभीर रूप से कट गई। स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान हुआ हादसा, 12 टांके लगे। पढ़ें पूरी न्यूज़।

Share this post

बाराबंकी न्यूज़ मसौली क्षेत्र में चाईनीज मांझे से सफाईकर्मी की गर्दन गंभीर रूप से कट गई। स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान हुआ हादसा, 12 टांके लगे। पढ़ें पूरी न्यूज़।

रिजवान अहमद।


बाराबंकी के मसौली क्षेत्र में चाईनीज मांझे के कारण एक सफाईकर्मी की गर्दन गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना रविवार को तब हुई जब ग्राम पंचायत बांसा का सफाईकर्मी अरविन्द वाल्मीकि स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम नसीरनगर में चल रहे साफ-सफाई के काम से लौट रहा था। विजयनगर के निकट अचानक उसकी गर्दन चाईनीज पतंग के मांझे की चपेट में आ गई, जिससे उसकी गर्दन बुरी तरह कट गई।

घायल अरविंद को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर थी। डॉक्टरों ने उसकी गर्दन पर करीब 12 टांके लगाए।

इस हादसे ने क्षेत्र में चाईनीज मांझे के खतरनाक प्रभाव पर फिर से ध्यान आकर्षित किया है। आगामी 17 सितंबर को ग्राम नसीरनगर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत और प्रभारी मंत्री कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही की चौपाल को लेकर तैयारियाँ चल रही हैं, जिसके तहत सफाईकर्मी काम में जुटे हुए हैं।

बाराबंकी न्यूज़ मसौली क्षेत्र में चाईनीज मांझे से सफाईकर्मी की गर्दन गंभीर रूप से कट गई। स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान हुआ हादसा, 12 टांके लगे। पढ़ें पूरी न्यूज़।

सफाईकर्मी अरविंद वाल्मीकि को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गर्दन पर 12 टांके लगाए। डॉक्टरों के अनुसार, अरविंद की हालत गंभीर थी, लेकिन फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। इस हादसे ने क्षेत्र में चाईनीज मांझे की बढ़ती समस्या पर गहरी चिंता जताई है। प्रशासन को इस घटना के बाद चाईनीज मांझे पर सख्त कार्रवाई करने की मांग उठ रही है।

बाराबंकी न्यूज़-चाईनीज मांझा: एक खतरनाक खतरा

चाईनीज मांझा बेहद मजबूत और धारदार होता है, जो न सिर्फ इंसानों बल्कि जानवरों के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है। पतंगबाजी के दौरान यह मांझा कई बार लोगों की जान तक ले चुका है। बाराबंकी और मसौली न्यूज़ में इस तरह की घटनाओं ने प्रशासन और जनता दोनों को इस मुद्दे पर सजग किया है। प्रशासन को जल्द से जल्द चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]