Search
Close this search box.

जुहारी देवी गर्ल्स पी जी कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Share this post

द स्वॉर्ड ऑफ़ इंडिया

नितिन सिंह 

कानपुर। जुहारी देवी गर्ल्स पी जी कॉलेज में एक कंपनी की तरफ से प्रशिक्षिका सीमा चड्डा द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्मा प्रो रंजू कुशवाहा के निर्देशन तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग की डाॅ रागिनी कुमारी द्वारा किया गया। कार्यशाला में बीए एवं एमए की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें छात्राओं ने पेंटिंग से संबंधित टाई एण्ड डाई, टीशर्ट पेंटिंग, लिप्पन आई, राजस्थानी चेहरा, ब्लॉक पेंरिंग, प्लेट पेंटिंग, एविल आइस, ग्लास पैरिंग इत्यादि बनाना सीखा।

कार्यशाला के तीसरे दिन गुरुवार को छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्याल के कला विभाग की डॉ. कल्पना गौड एवं अंग्रेजी विभाग की डाॅ शिश ने निर्णायक मण्डल के रूप में प्रथम स्थान मोनिशा द्वितीय स्थान. स्थान विदुषी राठौर, तृतीय गुलनाज एवं सांत्वना पुरस्कार सुफिया, पूजा, निधि, रुचि एवं उन्नति को गया।

छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतिभाग करने वाले सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र मिले। कार्यशाला में कंपनी के सीएमडी विभोर श्रीवास्तव एवं एएमएमडी संतोष कुन सिन्हा मौजूद रहें।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]