Search
Close this search box.

यातायात पुलिस द्वारा इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को यातायात के बारे में दी जानकारी

Share this post

द स्वॉर्ड ऑफ़ इंडिया

कन्नौज । सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात पुलिस द्वारा मुस्लिम मोहम्मदिया इण्टर कॉलेज में चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा मुस्लिम मोहम्मदिया इण्टर कॉलेज काजी टोला कन्नौज में प्रधानाचार्या के सहयोग से यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें यातायात प्रभारी द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। छात्र/छात्राओं द्वारा वादा किया कि हम लोग तो नियमों का पालन करेंगे व अपने परिवार/रिश्तेदारों को और मोहल्ले वालों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगे, सड़क नियमों के पालन कराने में यातायात पुलिस का सहयोग करेंगे।

यातायात प्रभारी द्वारा छात्र-छात्राओं से यातायात नियमों से संबंधित सवाल पूछे गए। सही जवाब देने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित करते हुए, उत्साह वर्धन किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा यातायात पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]