लखनऊ : खेलकूद, संगीत और कला से व्यक्तित्व में होता निखार” सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सी.एम.एस.) इंदिरा नगर द्वितीय कैंपस और अयोध्या रोड कैंपस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय इंटरनेशनल स्पोर्ट्स, आर्ट्स एंड म्यूजिक प्रतियोगिता (सैम-2024) का उद्घाटन समारोह लखनऊ के सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन 19 से 23 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें नेपाल, श्रीलंका और भारत के विभिन्न राज्यों से छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से आए प्रतिभागी छात्रों ने कहा कि खेलकूद, संगीत और कला व्यक्तित्व विकास के प्राथमिक स्रोत हैं।
उन्होंने कहा कि सैम-2024 जैसी प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों की प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और नई सोच का विकास करने का भी अवसर देती हैं।
प्रतिभागियों का उत्साह और प्रतिक्रिया :-
आनंदा कॉलेज, श्रीलंका से आए छात्रों ने इस आयोजन को “वैश्विक सोच के लिए प्रेरणादायक मंच” बताया। उन्होंने कहा कि वे यहां पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी क्षमताओं का विस्तार करेंगे। इसी प्रकार, सिद्धिबाबा एकेडमी, नेपाल से आए छात्र भी आयोजन के लिए उत्साहित दिखे। उनका कहना था कि यह मंच उन्हें नई प्रतिभाओं और मित्रों को खोजने का अवसर देगा।
आयोजन का उद्देश्य :-
सी.एम.एस. की प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सैम-2024 का उद्देश्य छात्रों को उनकी नैसर्गिक प्रतिभाओं को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन छात्रों को न केवल अपनी क्षमताओं को निखारने का मौका देगा, बल्कि उनमें वैश्विक दृष्टिकोण और एकता की भावना को भी मजबूत करेगा।
प्रतियोगिताओं की विविधता :-
सैम-2024 में अनेक रोचक और अनूठी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें प्रमुख हैं
सैम फ्लोर फ्यूजनिस्ट (रंगोली)
सैम कुसाइन कोनाइजर्स (फायरलेस कुकिंग)
सैम मेलोडी मास्टर्स (फैशन शो)
सैम मेलिफ्लुजस मार्शल्स (मार्शल आर्ट्स)
सैम ग्राफिटर्स (पेंटिंग)
सैम सिनर्जिस्ट (नृत्य)
इसके अलावा, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कविता पाठ, स्केटिंग, समूह गान और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
भव्य उद्घाटन और विशेषज्ञ उपस्थिति :-
सी.एम.एस. के हेड ऑफ कम्युनिकेशंस, ऋषि खन्ना ने बताया कि उद्घाटन समारोह में कला कॉलेज, लखनऊ के निदेशक, डॉ. रतन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह आयोजन उनकी रचनात्मकता और नवाचार क्षमता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
छात्रों के लिए नई प्रेरणा :-
सैम-2024 की संयोजिका और सी.एम.एस. इंदिरा नगर कैंपस की प्रधानाचार्या, कोमल वलेचा ने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता छात्रों को चुनौतियों को स्वीकार करने का हौसला और नई ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा देगी।
वहीं, सह-संयोजिका और सी.एम.एस. अयोध्या रोड कैंपस की प्रधानाचार्या, नूपुर डाबरा ने कहा कि यह आयोजन छात्रों को एकता और सामंजस्य की भावना से प्रेरित करेगा।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।