महमूद आलम
बाराबंकी : CDO की अध्यक्षता में हुई विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक” शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री अ सुदन की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रा0 वि/उच्च प्रा0 विद्यालयों, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालयों में विद्युत कनेक्शन के कार्य प्राथमिकता के साथ किए जाए।
खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने की कार्यवाही की जाए। तमाम लोगों के विद्युत बिल त्रुटिपूर्ण है उनकी बिलिंग की समस्या दूर करने के निर्देश दिए। स्कूलों में अविलंब विद्युत कनेक्शन की खामियों को दूर किया जाए।
एक्सईएन विद्युत ने बताया कि जिले में ओटीएस के तहत कैम्प लगाकर विद्युत बिलों की वसूली की जा रही है इसमें उपभोक्ताओं को भी सहूलियत रहती है और विभाग का रेवन्यू भी बढ़ रहा है।’
पेयजल परियोजनाओं में विद्युत कनेक्शन का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिये। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता विद्युत ई राजबाला, अधि. अभि. विद्युत प्रथम बाराबंकी ई सुभाष चन्द्र, ए ई जल निगम राम सेवक प्रसाद व एसपी यादव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।