फतेहपुर, बाराबंकी । सय्यद सलाउद्दीन गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल हैं:अरविंद सिंह गोप” भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति और गंगा-जमुनी तहज़ीब के संवाहक सय्यद सलाउद्दीन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि साहित्य और संस्कृतियों की कोई सरहद नहीं होती।
दुबई (यूएई) में पिछले 23 वर्षों से लगातार भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन एवं मुशायरे के सफल संयोजक के रूप में सय्यद सलाउद्दीन ने हिंदुस्तान की समृद्ध साहित्यिक परंपरा को वैश्विक मंच पर मजबूती से प्रस्तुत किया है
हाल ही में उन्होंने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप से जनपद बाराबंकी में सौजन्य भेंट की।
इस दौरान उन्होंने 2025 में आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन व मुशायरे की स्मारिका भेंट की। इस मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने उनकी सराहना करते हुए कहा, “सय्यद सलाउद्दीन गंगा-जमुनी तहज़ीब की जीती-जागती मिसाल हैं।
उन्होंने विदेश में भारत की एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की है।” समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फ़राज़ुद्दीन किदवाई ने भी सय्यद सलाउद्दीन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ हिंदुस्तानी साहित्य को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाया, बल्कि हिन्दू-मुस्लिम एकता का मजबूत संदेश भी दुनिया तक पहुँचाया।
उन्होंने कहा, “सलाउद्दीन पहले ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने विदेश की सरज़मीं पर एक मंच पर कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन कर सांप्रदायिक सौहार्द का नया इतिहास रचा है।
” इस अवसर पर कई अन्य प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद रहे, जिनमें फ़ज़ल इनाम मदनी, परवेज़ अहमद, सय्यद मेराजुद्दीन, मोहम्मद हारिस आदि प्रमुख हैं।
सभी ने सय्यद सलाउद्दीन के प्रयासों की सराहना की और उन्हें आने वाले आयोजनों के लिए शुभकामनाएं दीं। सय्यद सलाउद्दीन के इन प्रयासों से यह स्पष्ट होता है
कि साहित्य और संस्कृति के माध्यम से हम देश की छवि को विश्वपटल पर और भी मजबूत बना सकते हैं। उनका यह कार्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।