ठाणे : मातृ दिवस, हर वर्ष की तरह इस बार भी मातृ दिवस भावनाओं और सम्मान का पर्व बना, लेकिन ठाणे शहर में इसे एक नए और प्रेरणादायक रूप में मनाया गया।
ठाणे महानगरपालिका, ठाणे जिला पत्रकार संघ, ठाणे शहर दैनिक पत्रकार संघ और जिला सूचना कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “मातृ दिवस पर प्रकृति को श्रद्धांजलि” कार्यक्रम ने जनमानस को मातृत्व के साथ-साथ प्रकृति के महत्व पर विचार करने के लिए प्रेरित किया।
इस विशेष आयोजन का उद्देश्य पारंपरिक मातृत्व के सम्मान के साथ प्रकृति—इस सृष्टि की मूल और पोषणकारी शक्ति—को नमन करना रहा।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि जिस प्रकार मां हमें जीवन देती है और हमारी रक्षा करती है, उसी प्रकार प्रकृति भी हमारा पालन-पोषण करती है और जीवन के लिए आवश्यक सभी तत्व प्रदान करती है।
पर्यावरण विशेषज्ञ विजयकुमार कट्टी ने अपने विचार रखते हुए कहा, “प्रकृति हमारी वास्तविक माता है। उसका संरक्षण केवल पर्यावरणीय नहीं, बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है।
उन्होंने जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई और प्रदूषण जैसी समस्याओं पर चिंता जताई और जागरूक नागरिकों से प्रकृति की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में ठाणे जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय पितले, ठाणे शहर दैनिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष आनंद कांबले, वरिष्ठ पत्रकार कैलास म्हापदी और दीपक दलवी सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
आसरा फाउंडेशन के मोहन शिरकर और अमन कोइरी, एमएसीओ बैंक के सहदेव बाने तथा पर्यावरणविद् श्री वालावलकर ने भी सहभागिता की।
सभी अतिथियों ने इस अभिनव सोच की सराहना करते हुए भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों को और व्यापक बनाने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम का सार यही था कि यदि हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर संसार छोड़ना है, तो प्रकृति के साथ हमारे रिश्ते को सम्मान और संरक्षण के आधार पर फिर से परिभाषित करना होगा ।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।