बाराबंकी : बाराबंकी जनपद में अनियमित रूप से संचालित हो रहे ऑटो और ई-रिक्शा वाहनों को नियंत्रित करने की दिशा में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।
परिवहन विभाग और यातायात विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले में ई-रिक्शा चालकों का विस्तृत सत्यापन अभियान शुरू किया गया है।
इस अभियान का उद्देश्य अवैध वाहन संचालन पर रोक लगाना और सार्वजनिक परिवहन को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाना है।
सोमवार को बाराबंकी पुलिस लाइन परिसर में एक विशेष सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन श्रीमती अंकिता शुक्ला तथा यातायात प्रभारी श्री रामयतन यादव के नेतृत्व में ई-रिक्शा एवं ऑटो चालकों का पंजीकरण किया गया।
इस प्रक्रिया के अंतर्गत प्रत्येक वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक और स्वामी का नाम, पता, और मोबाइल नंबर जैसे विवरणों को दर्ज कर एक यूनिक आईडी जारी की गई।
वाहनों पर यह विवरण स्पष्ट रूप से अंकित करवाया गया, जिससे किसी भी तरह की शिकायत या नियम उल्लंघन की स्थिति में यात्रियों को वाहन स्वामी से सीधा संपर्क करने की सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर श्रीमती शुक्ला ने बताया कि बाराबंकी में बड़ी संख्या में ऐसे ऑटो और ई-रिक्शा संचालित हो रहे हैं जिनका कोई ठोस रिकार्ड नहीं है,
जिससे नियमों का उल्लंघन, ओवरलोडिंग और सड़क सुरक्षा में समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसे में सत्यापन के जरिए अब प्रत्येक वाहन की पहचान सुनिश्चित की जाएगी और प्रत्येक चालक को एक विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई चालक दुर्व्यवहार करता है या ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करता है, तो उस पर कार्रवाई आसान हो जाएगी। साथ ही, यात्री अब वाहन की यूनिक आईडी नंबर से संबंधित जानकारी लेकर वाहन स्वामी से सीधे संवाद कर सकेंगे।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।