Search
Close this search box.

होटल सहारा बना हेल्थकेयर योद्धाओं की सराहना का मंच

Healthcare Iconic Fashion and Awards

Share this post

सूर्य प्रकाश दुबे

मुंबई :  होटल सहारा स्टार में हाल ही में आयोजित HIFAA (Healthcare Iconic Fashion and Awards) का आयोजन अपने आप में एक ऐतिहासिक पहल साबित हुआ।

यह ऐसा पहला मंच बना, जहां चिकित्सा जगत के अनदेखे और अनसुने नायकों—जैसे कि नर्स, वार्ड बॉय, एम्बुलेंस ड्राइवर और सामाजिक कार्यकर्ता—को उनके समर्पण और सेवा के लिए सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया।

इस अभिनव विचार की शुरुआत डॉ. बिस्वजीत मंडल ने की, जिन्होंने यह महसूस किया कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौरान इन फ्रंटलाइन वर्कर्स ने जिस साहस और आत्मबलिदान के साथ कार्य किया, वह सराहना के योग्य है।

उन्होंने यह भी कहा कि हेल्थकेयर सिस्टम डॉक्टरों के साथ-साथ उन सभी लोगों की संयुक्त मेहनत से चलता है, जो परदे के पीछे रहकर भी जीवन रक्षक भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने शिरकत की, जबकि फिल्म अभिनेता राहुल रॉय और फिटनेस विशेषज्ञ मिक्की मेहता जैसी जानी-मानी हस्तियों ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

नानावटी मैक्स अस्पताल के ट्रस्टी श्री सचिन नानावटी भी इस समारोह के खास मेहमान रहे।इस भव्य आयोजन में स्वास्थ्य के गंभीर मुद्दों जैसे कैंसर, दिल की बीमारियाँ और पर्यावरणीय प्रदूषण को लेकर संवाद और जागरूकता सत्र भी आयोजित किए गए।

सम्मानित किए गए प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. राहुल बाजपेयी, डॉ. रमाकांत देशपांडे, डॉ. संतोष पांडे, डॉ. शंकर सावंत, डॉ. कुमुद पटेल, डॉ. प्रवीण खाले, डॉ. अली ईरानी, डॉ. वचन शेट्टी और डॉ. वैदेही तमन का नाम उल्लेखनीय है।

Healthcare Iconic Fashion and Awards

वहीं, बाहर से पधारे चिकित्सा विशेषज्ञों में डॉ. सत्यजीत बोस (दुर्गापुर) और डॉ. प्रकाश शेलवन (चेन्नई) प्रमुख रहे।इस आयोजन का संचालन अभिनेत्री एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एकता जैन ने किया, जिन्होंने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से समां बाँध दिया। अभिनेता राहुल रॉय ने विशेष लोगों को पुरस्कार भेंट कर कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]