खड्डा (कुशीनगर) : कुशीनगर जिले में साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना खड्डा पुलिस, स्वाट टीम व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 3 जून 2025 को बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति का भंडाफोड़ किया है।
अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन व पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र के निर्देश तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री निवेश कटियार व क्षेत्राधिकारी खड्डा श्री उमेश चंद्र भट्ट के पर्यवेक्षण में चलाए गए इस अभियान में चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
इनकी पहचान रंजीत उर्फ अविनाश यादव, विवेक यादव, अमित व विनोद यादव के रूप में हुई है, जो खड्डा और कप्तानगंज थाना क्षेत्रों के निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार, इन अपराधियों के कब्जे से भारी मात्रा में नकद, आभूषण (करीब 20 लाख रुपये मूल्य के), करोड़ों की भूमि के कागजात, क्रिप्टो करेंसी, दुकान से संबंधित दस्तावेज, दो चारपहिया वाहन (बेलेनो व स्कॉर्पियो), दो मोटरसाइकिलें, 13 मोबाइल फोन, बड़ी संख्या में भारतीय और नेपाली सिम कार्ड, और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं।
इस गिरोह ने साइबर फ्रॉड के माध्यम से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी।गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के विरुद्ध थाना कप्तानगंज व खड्डा में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं,
जिनमें बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 111(2), तथा आईटी एक्ट की धारा 66C व 66D शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त IPC की धाराएं 420, 467, 468, 471 भी लगाई गई हैं। पुलिस ने आरोपियों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त कर 107 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना खड्डा के प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह, स्वाट प्रभारी आशुतोष सिंह, साइबर सेल प्रभारी मनोज कुमार पंत सहित निरीक्षक अमित शर्मा, भूपेंद्र दुबे, उ.नि. आलोक यादव, व.उ.नि. अखिलेश यादव, व अन्य 15 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने इस सराहनीय कार्य के लिए पूरी टीम को ₹25,000 नकद इनाम देकर सम्मानित किया है।
पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधों के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।