सीतापुर : रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे पुराना सीतापुर के कज़ियारा इलाके में उस समय अफरातफरी मच गई जब मोहल्ला मिरदही टोला निवासी हाजी ज़हीन अख्तर पुत्र स्वर्गीय अब्दुल मजीद के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी।
कुछ ही मिनटों में आग से उठे धुएं का घना गुबार पूरे इलाके में फैल गया और लोग दहशत में घरों से बाहर निकलने लगे। धुआं और आग की रफ्तार इतनी तेज थी
कि कुछ लोग जगह-जगह मदद के लिए फोन मिलाते रहे, लेकिन फायर ब्रिगेड और डायल 112 के टोल फ्री नंबर लगातार व्यस्त आने से शुरुआती मिनट बेहद तनावपूर्ण रहे।
मौके पर मौजूद कई समाजसेवियों ने बिजली लाइन कटवाने, पुलिस को सूचना देने और लोगों को सुरक्षित करने में तुरंत भूमिका निभाई। नगर कोतवाल अनूप शुक्ला की तेज कार्रवाई बनी बड़ी राहत सूचना मिलते ही नगर कोतवाल अनूप शुक्ला ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए फायर ब्रिगेड को तत्काल अलर्ट किया और खुद मौके की ओर तेजी से रवाना हुए।
स्थान पर पहुंचकर उन्होंने भीड़ को सुरक्षित दूरी पर हटवाया और बचाव कार्य को व्यवस्थित किया। आग के फैलते खतरे को देखते हुए उन्होंने कज़ियारा चौराहे का रूट डायवर्ट करवाया, जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कोई रुकावट न हो।
उनकी समझदारी भरी त्वरित कार्रवाई के कारण फायर ब्रिगेड टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंच सकी और लपटों को काबू में ले लिया। दूसरी मंजिल पर फंसी महिलाएं और बच्चे, लोगों ने यूं बचाया घर की दूसरी मंजिल पर महिलाएं और बच्चे फंसे हुए थे।
धुआं तेजी से ऊपर चढ़ रहा था। यह देखकर मोहल्लेवासियों ने बिना देरी किये सीढ़ी लगाकर सभी को कड़ी मेहनत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

कई लोगों ने नीचे के हिस्से से सामान भी बाहर निकालने में मदद की। लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हाजी ज़हीन अख्तर के अनुसार, ठंड के चलते कमरे और बरामदे में रखी रजाइयां, साल और कपड़ों ने आग पकड़ ली, जिससे नुकसान बढ़ गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड का क्या कहना है? फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट प्रतीत होती है,
क्योंकि मौके पर खुले तार थे और पास में गर्म कपड़े रखे हुए थे। संभावना है कि इन्हीं में चिंगारी लगने से आग भड़की। कर्मचारी के अनुसार आग काफी तेजी से फैली हुई थी।
उन्होंने बताया कि आग को काबू में करने में लगभग एक घंटे से ज्यादा समय लग सकता है। करीब आधा घंटा हो चुका है और आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन पूरी तरह बुझाने में अभी एक घंटा और लग सकता है।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।



