पटहेरवा कुशीनगर : तमकुही विकास खण्ड के तार विशुनपुर (खलावपट्टी) निवासी एक व्यक्ति ने उसके गांव में कार्यरत एक स्वास्थ्यकर्मी पर मासूम बच्चे को गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे के शरीर मे छाले पड़ गये।काफी दौड़ धूप करने के बाद बच्चे की जिंदगी बचाई जा सकी।
इस मामले में बच्चे की पिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल सहित उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। उक्त गांव निवासी इब्राहिम ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिये शिकायत पत्र में कहा कि 21 सितम्बर को उनके पुत्र आतिफ (14माह) का टीकाकरण गांव में स्थिति एक प्राथमिक विद्यालय में किया गया था।
गलत ढंग से इंजेक्शन लगाने की वजह से बच्चा बीमार पड़ गया और टीका लगने के कारण बच्चे के शरीर मे दाने दाने पड़ कर झलका हो गया जिससे बच्चे की स्थिति बिगड़ने लगी वह बच्चे को लेकर तमकुही एक निजी हॉस्पिटल ले गये वहा से रेफर करने के बाद बच्चे को फाजिलनगर ले गया जहाँ से इलाज चल रहा है
जब कि तमकुही सीएचसी अधीक्षक डॉ.हिमांशु मिश्रा का कहना है कि इस तरह का मामला उनके संज्ञान में नही है।अगर शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।