Search
Close this search box.

ACMA Automechanika New Delhi 2026 का सबसे बड़ा ऑटो ट्रेड शो

ACMA Automechanika 2026

Share this post

लखनऊ : ऑटोमोटिव सर्विस और आफ्टरमार्केट सेक्टर के लिए भारत का प्रमुख इंटरनेशनल ट्रेड फेयर ACMA Automechanika New Delhi 2026 आगामी 5 से 7 फरवरी 2026 तक यशोभूमि (इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर), द्वारका में आयोजित किया जाएगा।

यह आयोजन अब तक के अपने सबसे बड़े संस्करण के रूप में सामने आएगा, जिसमें 19 देशों के 800 से अधिक एग्जीबिटर्स भाग लेंगे। 50,000 से ज्यादा वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला यह ट्रेड फेयर 3,000 से अधिक ब्रांड्स को एक मंच पर लाएगा।

इनमें 285 ऐसे एग्जीबिटर्स भी होंगे, जो पहली बार इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं। प्रदर्शनी में ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और सिस्टम, रिपेयर और मेंटेनेंस, डायग्नोस्टिक सॉल्यूशंस, बॉडी व पेंट, एक्सेसरीज़, कार केयर प्रोडक्ट्स और उभरती मोबिलिटी टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया जाएगा।

भारत की ऑटोमोटिव कंपोनेंट इंडस्ट्री में निर्यात और घरेलू आफ्टरमार्केट की लगातार बढ़ती ग्रोथ ने इस आयोजन के विस्तार को मजबूती दी है।

पुराने वाहनों की बढ़ती संख्या, सर्विस नेटवर्क का औपचारिकरण और डिजिटल चैनलों को अपनाने से आफ्टरमार्केट सेक्टर में नई संभावनाएं पैदा हुई हैं।

ACMA Automechanika 2026

चीन, जर्मनी, ईरान, ताइवान, हांगकांग और श्रीलंका सहित कई देशों के कंट्री पवेलियन और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां इसमें भाग लेंगी। साथ ही, एक विशेष वर्कशॉप पवेलियन में आधुनिक सर्विस टूल्स और नेक्स्ट-जेनरेशन आफ्टरमार्केट टेक्नोलॉजी पर फोकस किया जाएगा।

शो के अंतिम दो दिनों में ज्ञानवर्धक सेशंस आयोजित होंगे, जिनमें इनोवेशन, क्वालिटी स्टैंडर्ड, रेगुलेटरी कंप्लायंस, नकली उत्पादों की रोकथाम और वर्कशॉप बेस्ट प्रैक्टिस जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।

यह आयोजन भारत को ग्लोबल ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट हब के रूप में और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।