पदमा एस कर्वे
मुंबई : धारावी पुनर्विकास परियोजना के तहत स्थानीय निवासियों को अपात्र ठहराने के विरोध में धारावी बचाव आंदोलन, शिवसेना और क्षेत्रीय नेताओं का विरोध तेज हो गया है।
हाल ही में दादर स्थित शिवसेना भवन के बाहर आयोजित एक खुली बैठक में शिवसेना युवा नेता आदित्य ठाकरे और सांसद अनिल देसाई ने आंदोलनकारियों और मेघवाड़ी के रहवासियों को संबोधित किया।
मेघवाड़ी के नागरिकों ने इस दौरान आदित्य ठाकरे को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें पुनर्विकास में अपनी पात्रता की मांग को लेकर सहयोग की गुहार लगाई गई।
ठाकरे ने जवाब में कहा कि यदि तीन पीढ़ियों से लोग वहाँ रह रहे हैं, तो उन्हें वहां से हटाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा, “आपका पहला अधिकार बनता है, आप अपनी जमीन मत छोड़िए।
शिवसेना और हम सब आपकी लड़ाई में साथ हैं।” सांसद अनिल देसाई ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह अदानी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए धारावी के 80% से अधिक निवासियों को अपात्र घोषित कर बाहर धकेलना चाहती है।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा धारावी को खाली कर डंपिंग ग्राउंड जैसी जगहों पर लोगों को भेजने की है। पूर्व विधायक और धारावी बचाव आंदोलन के समन्वयकों ने बताया कि पहले ही चेतावनी दी गई थी कि DRPPL (अब NMDPL) सर्वे के नाम पर धोखा करेगी।
अब जब 84% लोगों को अपात्र घोषित कर दिया गया है, तो उनका शक सही साबित हुआ है। मीटिंग में फैसला लिया गया कि 10 जुलाई 2025 को ‘अदानी हटाओ – धारावी बचाओ’ आंदोलन के तहत धारावी की मुख्य सड़कों को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस फैसले में कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एकजुटता दिखाई।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।