ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
अयोध्या : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या धाम की मासिक बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन हरिंग्टनगंज स्थित पाठक ऑटो पार्ट्स परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के संपर्क टोली सदस्य और एनडी यूनिवर्सिटी, कुमारगंज के कृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त जीएसटी के सेवानिवृत्त कमिश्नर श्री इन्द्र प्रकाश तिवारी और विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री आलोक जी ने भी विशेष अतिथि के रूप में इस आयोजन में शिरकत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें सभी प्रमुख अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत परिषद के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण से किया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद भारतीय परंपरा में पूर्व सैनिकों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है, जो उन्हें समाज में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक परिषद के सदस्य देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर समाज के महत्वपूर्ण कार्यों में सहयोग कर रहे हैं।
जीएसटी कमिश्नर इन्द्र प्रकाश तिवारी ने अपने संबोधन में पूर्व सैनिकों की अनुशासनप्रियता, कर्तव्यनिष्ठा और समाज सेवा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों का यह संगठन अनुशासन और समर्पण का अद्वितीय उदाहरण है। जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश पाठक ने परिषद की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अयोध्या इकाई का पुनर्गठन होने के बाद से परिषद का कार्यक्षेत्र पूरे जनपद में विस्तारित हुआ है, जो संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अयोध्या पदाधिकारी और वर्तमान में विश्व हिंदू परिषद से जुड़े आलोक जी ने हिंदू संगठन में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने पूर्व सैनिकों की सेवाओं को एक अमूल्य योगदान बताया।
कार्यक्रम के दौरान दो पूर्व सैनिकों – नायक सूबेदार सिद्धनाथ शर्मा और हवलदार लाखनसिंह को उनके अनुकरणीय कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया गया। हरिंग्टनगंज अध्यक्ष के रूप में हवलदार लाखनसिंह और संरक्षक के रूप में सुबेदार बी.बी. सिंह को चयनित किया गया।
कार्यक्रम का समापन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक कैप्टन जेपी द्विवेदी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। संयोजन हवलदार विजय कुमार पाठक ने किया, और संचालन कैप्टन हनुमान दत्त मिश्र ने संभाला। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति, जिनमें कैप्टन केके तिवारी, कैप्टन भगवान दास तिवारी, सूबेदार मेजर सुनील कुमार तिवारी, सूबेदार मेजर अजीत सिंह, सूबेदार मेजर रमाकांत तिवारी और अन्य प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे।
इस प्रकार, यह मासिक बैठक और सम्मान समारोह पूर्व सैनिकों के प्रति समाज की कृतज्ञता और उनकी निस्वार्थ सेवा को समर्पित रहा।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।