Search
Close this search box.

अमीर खान का सपना साकार, जनता का थिएटर तैयार

mumbai

Share this post

अजय आनंद

मुंबई : बॉलीवुड के परफेक्टनिस्ट स्टार अमीर खान कुछ न कुछ क्रिएटिव करने की कोशिश करते रहते हैं l इसी कड़ी में अब वो एक और नई शुरुआत करने जा रहे है जिसका नाम है जनता का थिएटर l

दरअसल अमीर खान पिछले 15 वर्षों से ये सोच रहे थे कि क्यों न एक ऐसा प्लेटफॉर्म हो जहां उनकी सारी फिल्में हो और उनकी सारी फिल्में हर हिन्दुस्तानी तक पहुंचे l इसी पर लंबे समय तक गंभीरता से मंथन करने के बाद अब उनका ये सपना यूट्यूब पर अमीर खान टॉकीज जनता का थिएटर के रूप में साकार होने जा रहा है l

जिसकी विधिवत घोषणा उन्होंने कर दी है l  पिछले दिनों ताज लैंड एंड में भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अमीर खान ने अपने यूट्यूब channel अमीर खान टॉकीज जनता का थिएटर की घोषणा खचाखच भरे पत्रकारों के बीच कर दी l जो यूट्यूब पर 1 अगस्त से शुरू हो जाएगा l खान के इस यूट्यूब चैनल पर अमीर खान की तकरीबन सभी श्रेष्ठ फिल्मों की स्ट्रीमिंग होगी l

जिसे देखने के लिए 100 रुपए का सब्सक्रिप्शन भी लेना होगा l इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए अमीर खान ने कहा कि देश की population करीब 140 करोड़ है l

जबकि थिएटर में फिल्म देखने के लिए 4/5 करोड़ लोग जाते हैं l इसका Meaning देश की सिर्फ दो से तीन परसेंट आबादी थिएटर में Movie देखने जाती है l फिर मेरे मन में 15 साल से येcare आ रहा था कि कौन सा ऐसा Channel या प्लेटफॉर्म बनाया जाए जिससे देश की जनता के घर घर में पहुंचा जाए l

वैसे थिएटर के apart from और भी कई माध्यम है जैसे दूरदर्शन टी वी चैनल्स ओ टी टी प्लेटफॉर्म इतियादी लेकिन इसके despite सिनेमा देश के सभी दर्शकों तक नहीं पहुंच पा रहा है l यही सोचकर मुझे लगा अपना यूट्यूब चैनल launch किया जाए l

उन्होंने आगे कहा कि यूट्यूब ही एक मात्र ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके Channel से हर हिन्दुस्तानी तक पहुंचने का उनका सपना साकार हो सकता है l क्योंकि देश की हर जनता के हाथ में मोबाइल है l

mumbai

इस शुरुआत से वे अब वो हर हिन्दुस्तानी तक पहुंच जाएंगे l बेशक सभी लोग उनकी फिल्म देखें या न देखें l लेकिन उनकी फिल्म सभी के पहुंच में रहेगी l जब उनका दिल चाहे वो देख सकते है l तो Wait कीजिए जनता का थिएटर का जो 1 अगस्त से शुरू हो जाएगा

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment