मुंबई : मुंबई के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी ने मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि महानगर में वैध फेरीवालों के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि बीएमसी ने यह मनमानी बंद नहीं की, तो हाकर समाज डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों पर चलते हुए बड़ा आंदोलन करेगा।
भवानजी ने स्पष्ट किया कि मुंबई में लगभग 32,000 हाकर ऐसे हैं, जो पूरी तरह वैध रूप से पंजीकृत हैं और वर्षों से मेहनत और ईमानदारी से जीवन यापन कर रहे हैं।
बावजूद इसके, बीएमसी के अधिकारी अदालत के आदेश की आड़ में इन्हीं वैध फेरीवालों को निशाना बना रहे हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में स्पष्ट आदेश दिया था कि अवैध फेरीवालों को हटाया जाए, तो फिर वैध फेरीवालों के खिलाफ यह एकतरफा कार्रवाई क्यों हो रही है?
भवानजी ने यह भी कहा कि भारतीय संसद द्वारा बनाए गए स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट को अब तक लागू नहीं किया गया,
जिससे वैध और अवैध में स्पष्ट अंतर किया जा सके।उन्होंने कहा, “पहले हॉकिंग ज़ोन बनाए जाएं, फिर नो हॉकिंग ज़ोन की बात होनी चाहिए।
लेकिन बीएमसी जानबूझकर हॉकिंग ज़ोन घोषित नहीं कर रही क्योंकि अवैध फेरीवालों से हफ्ता वसूली की जाती है।
यह भ्रष्टाचार का बड़ा खेल है।”भवानजी ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जिन वैध फेरीवालों को सरकारी ऋण मिला है, उनके खिलाफ भी जबरन कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा,
“सरकार क्या अवैध फेरीवालों को कर्ज देती है? अगर नहीं, तो फिर जिन लोगों को कर्ज मिला है, उनके धंधे बंद कर देना एक असंवेदनशील निर्णय है।
वे अपने कर्ज कैसे चुकाएंगे?”भवानजी ने यह भी कहा कि फेरीवाले न तो भीख मांगते हैं और न अपराध करते हैं।
वे मेहनत करके जीवन यापन करते हैं और अपने परिवार का पेट पालते हैं। ऐसे मेहनतकश नागरिकों के खिलाफ अदालत के आदेश की गलत व्याख्या करके की जा रही कार्रवाई पूरी तरह अन्यायपूर्ण है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही बीएमसी ने फेरीवालों के हित में निर्णय नहीं लिया, तो मुंबई के कोने-कोने से फेरीवाले अपने परिवारों के साथ सड़कों पर उतरकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे।
भवानजी ने अंत में कहा कि मुंबई का फेरीवाला समाज अब चुप नहीं बैठेगा। वह अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेगा और हर उस नीति का विरोध करेगा जो उन्हें हाशिए पर धकेलती है।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।