पडरौना कुशीनगर : शहर के उदित नारायण पीजी कॉलेज खेल मैदान में स्व. कृष्णा साहा व स्व. विमलेश मल्ल की स्मृति में पडरौना क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 18वें ऑल इंडिया क्वालिटी टीवीएस कप क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच रविवार को खेला गया।
उद्घाटन मुकाबले में अयोध्या की टीम ने मुजफ्फरपुर को 103 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अयोध्या क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवर में 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
शुभम पांडेय ने 46, वैभव तिवारी ने 35, राहुल गुप्ता ने 22 और धनंजय सिंह ने 17 रन बनाए। मुजफ्फरपुर की ओर से रोहन ने पांच और प्रिंस ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम 10वें ओवर में 82 रन पर सिमट गई। निखिल सिंह ने 30 और दिवाकर ने 13 रन बनाए। अयोध्या की ओर से धनंजय सिंह ने चार ओवर में पांच रन देकर पांच विकेट चटकाए, जबकि आमिर ने तीन विकेट लिए।

शानदार प्रदर्शन के लिए धनंजय सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप कुमार जायसवाल ने गुब्बारे व कबूतर उड़ाकर किया। प्रतियोगिता का अगला मैच सोमवार को बक्सर (बिहार) और वाराणसी (यूपी) के बीच खेला जाएगा।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




