रामसनेहीघाट बाराबंकी : विकास खण्ड बनीकोडर के खण्ड विकास अधिकारी डॉ. विनय कुमार मिश्रा ने शनिवार को विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूरजपुर व सकतपुर स्थित गौशालाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ठंड व कोहरे से पशुओं की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सूरजपुर गौशाला में अलाव, पीने के पानी, त्रिपाल समेत अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।
इसके बाद बीडीओ ने ग्राम पंचायत सकतपुर की गौशाला का निरीक्षण किया। यहां ठंड से बचाव की व्यवस्थाएं तो सही मिलीं, लेकिन एक त्रिपाल फटा हुआ मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और उसे तत्काल बदलवाने के निर्देश दिए।

बीडीओ डॉ. मिश्रा ने दोनों गौशालाओं में साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। साथ ही गौशालाओं की देखरेख में लगे कर्मियों, ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान को स्पष्ट रूप से कहा कि ठंड से पशुओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं नियमित रूप से बनाए रखें।
किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस संबंध में बीडीओ डॉ. विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकांश व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई हैं।

साफ-सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं तथा सकतपुर गौशाला में फटा हुआ त्रिपाल तत्काल बदलने के लिए निर्देशित किया गया है।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




