हमीरपुर । Blood Donation को जीवनदान के रूप में देखते हुए बुंदेलखंड रक्तदान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार निषाद गुरू ने 35वीं बार रक्तदान कर मानवता की सेवा का उदाहरण पेश किया।
अशोक ने कहा कि रक्तदान केवल जरूरतमंदों की मदद नहीं, बल्कि उनसे खून का रिश्ता जोड़ने का माध्यम भी है। उन्होंने कहा, “अपनी रगों का चंद कतरा देकर मैंने कई अनजान लोगों के साथ अटूट खून का रिश्ता कायम किया है।
अशोक ने बताया कि रक्तदान को महादान कहा गया है, लेकिन समय पर रक्त उपलब्ध न होने के कारण आज भी बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है।
कोरोना काल के कठिन समय ने उन्हें इस दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया। वर्ष 2019 में उन्होंने जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने का संकल्प लिया।
उनकी इस पहल से एक टीम बनी, जिसे आज “बुंदेलखंड रक्तदान समिति” के नाम से जाना जाता है। यह समिति अब तक 10,000 से अधिक लोगों को रक्तदान कर चुकी है और हमीरपुर सहित कई क्षेत्रों में सक्रिय है।
अशोक ने कहा कि जबसे समिति बनी है,लोगों का विश्वास बढ़ा है कि उन्हें अब रक्त के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने हर वर्ष अपने जन्मदिन पर रक्तदान करने और आजीवन इस कार्य के लिए अग्रणी रहने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही उन्होंने नेत्रदान और अंगदान का भी प्रण लिया है।
अशोक ने कहा कि ईश्वर ने जो मानव जीवन दिया है, उसे मानवता की सेवा में समर्पित करना चाहिए। उनका यह समर्पण निस्संदेह प्रेरणादायक है और समाज के लिए मिसाल पेश करता है।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।