मथुरा । पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा मथुरा महानगर द्वारा एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
गुरुवार शाम यह मार्च विकास बाजार से शुरू होकर ऐतिहासिक होलीगेट चौराहे तक पहुंचा, जिसमें युवाओं के साथ-साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी हिस्सा लिया ।
मार्च के समापन पर भाजपा महानगर अध्यक्ष **हरिशंकर राजू यादव** ने कहा, *”आतंकवाद न केवल देश की सुरक्षा के लिए बल्कि पूरी मानवता के लिए खतरा बन चुका है।
पहलगाम की घटना ने हम सभी को झकझोर दिया है। मथुरा की जनता शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और हम सभी इस दुख की घड़ी में उनके साथ संवेदना प्रकट करते हैं।
इस आयोजन में युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष **यज्ञ दत्त कौशिक** ने कहा, *”यह कैंडल मार्च हमारे संकल्प का प्रतीक है।
यह केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि यह दर्शाता है कि देश का युवा आतंकवाद के खिलाफ सजग और संगठित है। राष्ट्र की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाली ताकतों को जवाब देने के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को राष्ट्रीय मुद्दों पर सोचने और जागरूक होने का अवसर प्रदान करते हैं। देशविरोधी गतिविधियों के खिलाफ समाज को जागरूक करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
मार्च में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की भारी उपस्थिति रही। हाथों में जलती मोमबत्तियों और भारत माता की जय के नारों के साथ माहौल भावनात्मक और जोशीला नजर आया।
इस अवसर पर संजय शर्मा, हरिओम शर्मा, एडवोकेट रामकिशन पाठक, विजय शर्मा, अभिषेक चतुर्वेदी, सर्वेश चतुर्वेदी, बादल शर्मा, अशोक यादव, प्रणव पाराशर, मनोज सरोठ, कृष्णा आचार्य, नितिन चतुर्वेदी, समेत कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।