महराजगंज : जिले में निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमा कांटी निवासी नगमा एनसीसी कैडेट को जालसाजों ने चंगुल में फंसाने के बाद पहले गोरखपुर बुलाया। जहां पर कैडेट को पहुंचते ही सेना की वर्दी दे दी। फिर बल्ड जांच कराई।
उसके बाद कई दिनों तक ट्रेनिंग दी। फिर कैडेट को राजस्थान के पुष्कर ले गए। जहां पर कैडेट को एक शख्स से मिलाकर पहले नौकरी पक्की होने का वादा किया गया।
फिर रकम की डिमांड कर घर भेज दिया गया। पुलिस के पूछताछ में पीड़ित नगमा ने बताया है कि वह बढ़या गांव स्थित एक इंटरमीडिएट कालेज में बारहवीं की छात्रा है।
इसके साथ ही वह कालेज में एनसीसी भी ज्वाइन किया है। वह 10 अगस्त 2025 को मठलार सलेमपुर में एनसीसी में फायरिंग का ट्रेनिंग करने गई थी। जहां पर धीरज कुमार नाम का एक शख्स भी एनसीसी में फायरिंग करने के लिए आया हुआ था।
जिस दौरान मुलाकात में धीरज ने अपना मोबाइल नंबर देकर कहा कि तुम्हारा काम बहुत अच्छा है। मैं तुम्हारा आर्मी में भर्ती करवा दूंगा। फिर 23 सितंबर को धीरज उन्हें फोन कर गोरखपुर बुलाया। ऐसे में वह अगले दिन 24 सितंबर को गोरखपुर के लिए घर से निकल पड़ी।
शाम को जब वह गोरखपुर बस स्टेशन पर पहुंची, तो देखा कि पहले से धीरज वहां मौजूद है। इसी दौरान धीरज ने उन्हें सेना की वर्दी भी दिलाया। फिर अगले दिन 25 सितंबर को उनको दौड़ लगाने के लिए फील्ड के ले गया।
जहां पर पांच बच्चियां और छह बच्चे पहले से मौजूद थे। उसी फील्ड में सभी लोगों का ट्रेनिंग हुआ। इसी बीच मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के पास उन लोगों का ब्लड जांच कराया गया। उसके बाद बताया गया कि सेना में भर्ती के लिए 270000 लगेगा।
जिस दौरान वह नौकरी की लालच में झांसे में फंस गई। फिर उस दौरान उनके साथ ही पांच अन्य बच्चियों को बस से लेकर राजस्थान के पुष्कर ले जाया गया। जहां पर अंगद मिश्रा नाम का एक शख्स मिला।
जिसको सीओ बताया गया। इतना ही नहीं यह भी बताया गया कि नौकरी इन्हीं के हाथ में है। जहां पर रकम की डिमांड कर मार्च में ज्वाइनिंग लेटर आने की बात कही गई।
उसके बाद उन्हें सेना के वर्दी के साथ घर भेज दिया गया। घर पहुंचने के बाद उन्हें अपने साथ जालसाजी होने की आशंका हुई। वही थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार मामले में कैडेट नगमा की तहरीर पर आरोपी धीरज कुमार और अंगद मिश्रा के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर ली गई है।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।