Search
Close this search box.

LUCC Cooperative Society अभिकर्ता के खिलाफ मसौली थाने पर दर्ज हुआ मुकदमा

LUCC Cooperative Society अभिकर्ता के खिलाफ मसौली थाने पर दर्ज हुआ मुकदमा

Share this post

संवाददाता रिजवान अहमद
मसौली बाराबंकी । LUCC, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर LUCC,द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट एवं थिप्ट Cooperative Society के अभिकर्ता द्वारा रुपए हड़पने एवं मारने पीटने पर पीड़ित की तहरीर पर मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

मसौली थाना क्षेत्र के बिन्दौरा निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व सूर्यलाल ने थाना क्षेत्र के ही सिसवारा के विपक्षी राजकुमार उर्फ राजू पुत्र स्व परशुराम जो कि चार वर्ष पूर्व मेरे घर आये और कहा कि मैं एलयूसीसी द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट एवं थ्रिप्ट कोआपरेटिव सोसाइटी का अभिकर्ता हूँ और कहा कि यह कम्पनी बीमा फिक्स डिपाजिट आदि रूप में पैसे जमा करती है।

इसमें तुम और अपनी पत्नी सुमित्रा देवी का बीमा करा लो जिस पर पीड़ित ने कहा कि इस कम्पनी पर मुझे विश्वास नही है। हम इसमें बीमा नहीं करवायेंगे।

इस बात पर उक्त विपक्षी ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि तुम मेरे कहने पर इस कम्पनी में अपना बीमा करा लो अगर यह कम्पनी चली जाती है तो पूरा रुपया हम देंगे।

कहो तो स्टाम्प पेपर पर लिख कर दे दूँ। इस तरह पीड़ित को उक्त विपक्षी के बहकावे में आकर प्रार्थी ने एक पालिसी सं- 11 एल 253बीइसी1ए दिनांक 21 नवम्बर 2019 में जमा धनराशि 60,000/- व अपनी पत्नी सुमित्रा देवी की एक पालिसी सं 09एल 2सी068डी21 दिनांक 5 सितम्बर 2020 में जमा धनराशि 25,500 व एक फिक्स डिपाजिट पीड़ित अपने नाम खाता संख्या 11 एल9ए3सी25ए0 दिनांक 8 नवम्बर 2019

10,000जमा किया था जो पीड़ित जमा करता चला आ रहा था बीच में पीड़ित को जरूरी कार्य हेतु रुपयों की आवश्यकता हुई तब पीड़ित ने उपरोक्त विपक्षी से कहा कि मुझे रुपयों की आवश्यकता है मेरी पालिसी तोड़वाकर मेरा रुपया निकलवा दो, परन्तु विपक्षी आजकल करके टालता रहा और पीड़ित का फोन उठाना भी बन्द कर दिया।

LUCC Cooperative Society अभिकर्ता के खिलाफ मसौली थाने पर दर्ज हुआ मुकदमा

जिस पर पीड़ित दिनांक 5 दिसम्बर 2024 समय सुबह 10:30 को अपनी पत्नी सुमित्रा देवी के साथ उपरोक्त विपक्षी के घर गया और विपक्षी से कहने लगा कि मेरी पालिसी तोड़वाकर मेरा रुपया निकलवा दो इसी बात पर उक्त विपक्षी विवाद करने लगे कहा कि एक भी रुपया नही निकलवायेंगे और सीधे पीड़ित का कालर पकड़ कर गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए मारने-पीटने लगा और कहने लगा कि यहाँ से भाग जाओ नही तो जान से मारकर गायब करवा दूंगा। जिससे प्रार्थी काफी परेशान है। पीड़ित की तहरीर पर मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया है।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]