सौरिख कन्नौज : राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हुसेपुर करन सौरिख कन्नौज में जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार शुक्रवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किसई जगदीशपुर के पूर्व प्रधानाचार्य राजेश्वर सिंह यादव एवं विशिष्ट अतिथि राजकीय हाईस्कूल भोजपुर निगोह के प्रधानाचार्य शीलेन्द्र सिंह यादव के द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यभान सिंह यादव के द्वारा मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण ,बैज लगाकर स्वागत किया गया एवं अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
बच्चों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया छात्र-छात्राओं द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जैसे अच्युतम केशवम, मुरलिया दे दो कई नृत्य, गीत एक्शन गीत प्रस्तुत किये गये मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा बच्चों को जीवन में काम आने वाली अनेक ज्ञानवर्धक बातें बताई गई और उनका उत्साह वर्धन किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में विद्यालय में वर्ष पर्यंत आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं के साथ बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।

प्रधानाचार्य सत्यभान सिंह यादव द्वारा आए हुए सभी अतिथियों, गणमान्य नागरिकों एवं ग्राम वासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया
एवं सभी को सूक्ष्म जलपान कराया गया इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ अमरेंद्र सिंह डॉक्टर शिवराम मौर्य एवं श्रीमती आवदा वानों सहित सभी उपस्थित रहे
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।



