Search
Close this search box.

दो सगे भाइयों की मौत से परिवार और गांव में कोहराम

Grief in family and village due to death of two real brothers

Share this post

हमीरपुर । दो सगे भाइयों की मौत से परिवार और गांव में शोक, कुरारा विकास खंड के सरसई गांव में बीती रात दो सगे भाइयों की मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

यह दुखद घटना सभी के लिए गहरे सदमे का कारण बनी। सरसई गांव के निवासी राजाराम वर्मा, जो सेवानिवृत्त सीओ थे, कानपुर में अपने परिवार के साथ रहते थे।

उनकी तबीयत खराब होने की जानकारी पर उनके बड़े भाई और पूर्व प्रधान होरीलाल उन्हें देखने कानपुर गए थे। वहां से लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और बीती रात गांव में उनका निधन हो गया।

परिवार के अनुसार, होरीलाल सर्दी की चपेट में आ गए थे, जिससे उनकी हालत खराब हो गई। उनके पुत्र राजेश कुमार ने बताया कि उनकी तबीयत लौटते ही बिगड़ने लगी थी।

उधर, रिटायर्ड सीओ राजाराम वर्मा, जो कानपुर में रह रहे थे, का भी लगभग एक घंटे बाद निधन हो गया। राजाराम वर्मा का पार्थिव शरीर सरसई गांव लाया गया, जहां दोनों भाइयों की मिट्टी गांव में रखी गई।

उनके अंतिम संस्कार का कार्यक्रम कल गांव में होगा। इस हृदयविदारक घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Grief in family and village due to death of two real brothers

गांव के लोग भी इस शोक में शामिल हैं और परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। गांव में हर ओर मातम का माहौल है। दो भाइयों की एक साथ मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]