Search
Close this search box.

फिनिक्स यूनाइटेड मॉल में कॉमेडियन अपूर्व गुप्ता ने दिया दर्शकों को लाफ्टर का डोज, ठहाकों से गूंजा पीवीआर

Share this post

द स्वॉर्ड ऑफ़ इंडिया

बरेली । फिनिक्स यूनाइटेड मॉल में खरीदारी करने पहुंचे ग्राहक हंसी के समुद्र में गोता लगाने लगे। मौका था देश के प्रसिद्ध स्टैंड अप कॉमेडियन अपूर्व गुप्ता के शो का। इसका आयोजन फिनिक्स यूनाइटेड मॉल ने किया था। यह आयोजन फिनिक्स मॉल के पीवीआर आडी में किया गया।

शो का क्रेज इतना अधिक था कि पीवीआर आडी का थिएटर दशकों से खचाखच भरा रहा है। स्टेज पर पहुंचते ही कॉमेडियन अपूर्व ने जो समां बांधा कि दर्शक कुर्सियों से चिपके ही रहे। कामेडी, हंसी और ठहाकों का दौर घंटों चलता रहा। इस पूरे आयोजन के दौरान दर्शक जीवन के तनाव भूल कर आनंद, उमंग और दिल खोलकर हंसते रहे।

बरेली के सबसे बेहतरीन मॉल में खरीदारी करने पहुंचे दर्शकों के लिए यह अनूठा सरप्राइज था। कॉमेडियन अपूर्व को चाहने वालों में युवाओं की संख्या अधिक रही। सामान्य जीवन से जुड़े व्यंग ने युवाओं को हंसते-हंसते लोटपोट करा दिया।

फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर श्री संजीव सरीन ने कहा, “फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में कॉमेडियन अपूर्व गुप्ता का शो बरेलीवासियों के लिए एक हंसी व ठहाकों से भरा उपहार था।

यह स्वस्थ मनोरंजन उनके तनाव को दूर कर नई ऊर्जा भरेगा। यह कार्यक्रम अविस्मरणीय यादें और अनूठा अनुभव प्राप्त करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है।”

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]