सैय्यद जाहिद अली रियासत
मुंबई : जोन 4 के हद में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त है , महिला पुलिस अधिकारी होने के नाते महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है,वैसे भी हर इलाका में शांति रहती है
उपरोक्त विचार मुंबई पुलिस जोन 4 की पुलिस उपायुक्त श्रीमती राग सुधा आर ने माटुंगा स्थित अपने कार्यालय में अपने व्यस्ततम समय से थोड़ा समय निकाल कर वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद जाहिद अली रियासत से व्यक्त किए ,राग सुधा मैडम दिखने में सख्त मगर नारियल की तरह ऊपर से सख्त मगर भीतर से मृदु भाषी हैं ,
उन्होंने अपने काम की प्रशंसा करने के बजाय जनता से पूछ कर काम की समीक्षा करने को अधिक महत्व दिया यही कारण है कि जनता के बीच मैडम की तारीफ की जाती है ,
उनकी छवि नॉन करप्ट की बनी हुई है जो उनके स्टेट्स को अधिक सम्मान दिए जाने को बाध्य करता है जब उनसे पूछा गया कि आपके कार्यक्षेत्र में अपराध की क्या स्थिति है
इस पर उनका कहना है कि हम तो बताएंगे कि सब ठीक है अपराध नहीं हो रहे हैं लेकिन ये जनता से पूछिए कि अब यहां की स्थिति क्या है
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वैसे महिला पुलिस अधिकारी होने के नाते महिला और लड़कियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना हमारा काम है
लेकिन यहां अब महिलाओं और बच्चियों पर अपराध जीरो हो रहे हैं क्योंकि पुलिस प्रशासन स्कूलों और कालेजों के आसपास गस्त करती रहती है
कुछ भी संदिग्ध दिखने पर तत्काल कार्रवाई की जाती है ,उन्होंने बताया कि वडाला जैसे इलाके में पुलिस चुस्त दुरुस्त तैनात रहती है , चैन छीनैती,चोरी और धोखाधड़ी के मामले भी ना के बराबर हो चुके है ,इसका कारण है

कि पुलिस सख्त हो गई है उन्होंने कहा कि जनता में शांति व्यवस्था बनाए रखने में जनता का भी योगदान रहता है ,बिना जनता के सहयोग के पुलिस ना तो अपराधियों को पकड़ सकती है
ना अपराध कम हो सकते हैं , इसलिए हम जनता से हमेशा सहयोग की अपेक्षा करते हैं , और खुशी की बात है कि अब जनता पुलिस से डरती नहीं बल्कि अपना सहयोगी समझ कर सहयोग करती है
यही कारण है कि हम अपराधों को नियंत्रित करने में कामयाब रहते हैं ,हमारे कार्यालय में शिकायत करने हर कोई बिना किसी डर के आता है , शिकायतकर्ताओं की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाती है ,पुलिस विभाग की कार्रवाई की समीक्षा भी की जाती है ,
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




