संवाददाता रिजवान अहमद
बाराबंकी । रसौली रेलवे स्टेशन के पास बाग में मिला 48 वर्षीय साधु का शव मामला चार दिन पूर्व परिजनों से मिलने आये एक 48 वर्षीय साधु का शव गांव से करीब 5 सौ मीटर की दूरी पर स्थित श्मशान घाट की झाड़ियों के बींच मिला सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरवा मजरे सुरसंडा निवासी 48 वर्षीय अविवाहित देशराज पुत्र महादेव काफी समय से मलिहाबाद लखनऊ क्षेत्र मे कही कुटी बनाकर रहते थे चार दिन पूर्व 2 दिसंबर की शाम करीब 3 बजे परिजनों से मिलने के लिए घर आये थे और शाम 5 बजे पूजा का सामान खरीदने के लिए घर से निकले फिर वापस नही आये।
काफी तलाश के बाद साधु देशराज का पता न चलने पर बड़े भाई रामपाल ने 4 दिसंबर को नगर कोतवाली मे गुमशुदगी की तहरीर दी तथा 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी।
शुक्रवार की सुबह थाना मसौली मे गुमशुदगी की तहरीर दे कर घर वापस पहुँचे ही थे कि रसोली रेलवे स्टेशन के निकट श्मशान घाट लकड़ी काटने के लिए गयी एक महिला ने बताया कि झाड़ियों के बींच एक शव पड़ा है
मौक़े पर पहुंचे मृतक के भाई रामपाल एव छोटे भाई दीपू ने अपने भाई साधु देशराज के रूप मे शीनख्त की मौक़े पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के मुताबिक देशराज अविवाहित थे तथा काफी समय से साधु के रूप लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र मे कुटी बनाकर रहते थे।
वही सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि मृतक देशराज कुछ वर्ष पूर्व एन डी पी एस के मामले मे जेल गये थे जिसका मुकदमा न्यायालय मे विचाराधीन है 2 दिसंबर को मृतक कोर्ट मे पेशी के लिए आया था। बहरहाल मृतक की मौत किन परिस्थितियों मे हुई जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।
प्रभारी निरीक्षक यसकान्त सिंह ने बताया कि मृतक की गुमशुदगी की तहरीर आज सुबह 10 बजे मिली थी पुलिस मामले को संज्ञान मे लेकर जाँच मे जुटी ही थी कि रसोली रेलवे स्टेशन के निकट झाड़ियों मे शव के पड़े होने की सूचना मिली शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।