Search
Close this search box.

बिंदौरा गांव में महिला सिपाही का शव मिला संदिग्ध हालात

Masauli Barabanki

Share this post

मसौली संवाददाता रिजवान अहमद

मसौली बाराबंकी : सावन माह के तीसरे सोमवार को महादेवा डियूटी पर आयी सुबेहा थाने की 24 वर्षीय महिला सिपाही का अस्त व्यस्त शव मसौली थाना क्षेत्र के बिन्दौरा गांव के निकट एक धान के खेत मे पड़ा मिला।

खेत मे पानी लगाने पहुंचे एक किसान ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिये।

बताते चले कि सूबेहा थाने मे तैनात 24 वर्षीय महिला सिपाही विमलेश पाल की सावन के तीसरे सोमवार को शिवभक्तो की सुरक्षा के लिए रामनगर थाना क्षेत्र के लोधेश्वर महादेवा मे डियूटी लगी थी रविवार की शाम को महिला सिपाही सूबेहा थाने से रवानगी कराकर महादेवा के लिए निकली थी जिसकी वापसी नही हुई थी।

बुधवार की भोर किसान भानु अपने धान के खेत मे पानी लगाने के लिए गया था वहा पर कुत्तो एव कौवो के झुण्ड देखकर जब मौक़े पर पहुंचा तो अर्धनग्न पुलिस वर्दी मे शव को देखकर मसौली पुलिस को सूचना दी मौक़े पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने शव को कब्जे मे लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महिला सिपाही की हत्या की खबर फैलते ही भारी संख्या मे लोगो की भीड़ हाइवे पर लग गयी मौक़े पर पहुंचे आई जी अयोध्या प्रवीण कुमार, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय,  क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत ने फरेसेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लेते हुए सभी पहलुओं की जानकारी ली।

 आरक्षी को मृतक आश्रित कोटे से मिली थी नौकरी 

सुल्तानपुर जनपद के थाना जयसिंहपुर के ग्राम अहिरोली भभोट की रहने वाली महिला सिपाही विमलेश पाल के  पिता भारत पाल जनपद अमेठी में पुलिस विभाग में फालोवर थे.

पिता की मौत के बाद साल 2017 में मृतक dependent कोटे में विमलेश को नौकरी मिली थी. विमलेश चार बहनों में तीसरे नंबर पर थी. वह अभी अविवाहित थी और बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना में तैनात थी.।

 एक वर्ष पूर्व सिपाही के विरुद्ध दर्ज कराया था रेप का केस 

जानकारी के अनुसार एक महिला सिपाही विमलेश पाल का अपने पुरुष सिपाही इंद्रेश मौर्य से सम्बंध था तथा कुछ बातो मे हुए विवाद के बाद महिला सिपाही ने अपने पुरुष साथी के विरुद्ध  दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था.

इसके बाद महिला आरक्षी ने कोर्ट में 164 के बयान में यह कहा कि दोनों ने कोर्ट action कर ली है और अब वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती। मामला सुलझने के बाद थाने के बगल मे ही किराये का कमरा लेकर रहती थी

वर्तमान समय मे इंद्रेश मौर्य का जनपद हरदोई ट्रांसफर हो गया और पुलिस लाइन मे तैनात है। सुल्तानपुर जनपद के ही अखंडनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला इंद्रेश मौर्य गत 26 जुलाई को आर ओ की परीक्षा के लिए 15 दिन की छुट्टी लिया है ।

Masauli Barabanki

सबूतों के आधार पर होगी action 

पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि यह किसी खास मोटिव से किया जाने वाला मर्डर है. अब तक जो भी एविडेंस सामने आए हैं, उसके Maths से यह हत्या उसी पुरुष कांस्टेबल साथी द्वारा की गई हत्या प्रतीत हो रही है. accused पुरुष आरक्षी फरार है,

जिसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसको हिरासत में लेकर inquiry की जाएगी. जो भी facts सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

Leave a Comment