Search
Close this search box.

रक्तसारिथी 1.0 की ब्लड डोनेशन चैंपियन मीट में डिप्टी सीएम ने किया महादानियों का सम्मान

Share this post

द स्वॉर्ड ऑफ़ इंडिया

लखनऊ । आज के समाज में जरूरत पड़ने पर किसी की जान बचाने वाले को भगवान की तरह देखा जाता है। ऐसे ही रक्तदाता भी किसी चैंपियन से कम नहीं जो अपना खून देकर दूसरों को प्राण वायु देते हैं। उक्त उदगार रविवार शाम निराला नगर स्थित होटल रेगनेंट में डिप्टी सीएम श्री ब्रजेश पाठक ने रक्तसारिथी 1.0 की ब्लड डोनेशन चैंपियन मीट में व्यक्त किए।

” उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने मेडिवेदिक हेल्थकेयर का आभार जताते हुए कहा कि इस संस्था ने प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी पहल की है। उन्होंने कहा कि खून की एक बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है। मुझे खुशी है कि ये संस्था मानवता की सेवा में जाति-धर्म और समुदाय से कहीं ऊपर उठकर तत्परता से कार्य कर रही है। आने वाली पीढ़ियों के लिए ये प्रेरणादायक है।” मेडवेडिक हेल्थ केयर के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में रक्तदाताओं का सम्मान डिप्टी सीएम ने अपने हाथों से किया। इस मौके पर मेडवेडिक हेल्थ केयर लखनऊ के प्रबंध निदेशक श्री पल शुक्ला ने कहा कि आए दिन संक्रमण के इस दौर में रक्त मूल्यवान और प्राणवान होता है और इसकी कमी को रक्तदान करके दूर किया जा सकता है।

ऐसे नेक आयोजनों से न केवल समाजसेवा होगी बल्कि लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया जा सकेगा। हम न केवल रक्तदाताओं का सम्मान करते हैं बल्कि उनकी भी हौसलाअफजाई करते हैं जो अपने स्तर से रक्तदान शिविर लगवाकर मानवता की सेवा कर रहे हैं।

सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर, मध्यांचल विद्युत वितरण लिमिटेड के निदेशक योगेश कुमार, लायंस क्लब के विनीत श्रीवास्तव, आइरन कोर जिम के अमन सिंह बिष्ट, उप्र मुख्मंत्री हेल्पलाइन के ध्रुव मिश्र, लखनऊ विश्वविद्यालय की नलिनी पांडेय, हयात होटल के रोशन मेंडोन्जा, गुड मार्निंग संस्था के राघव अग्रवाल, अनुराग श्रीवास्तव, अभिषेक पाल और अहसास फाउंडेशन की श्रीमती शुचि सिंह शामिल रहीं। पुरस्कार समारोह का समापन सुश्री वंशिका जैन द्वारा इसमें भाग लेने वाले विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को धन्यवाद देने के साथ हुआ।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]