इमामुद्दीन
बाराबंकी! जैदपुर: विधायक गौरव कुमार रावत ने जैदपुर से बाराबंकी के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह कदम कस्बा जैदपुर और आसपास के हजारों लोगों की सुविधा के लिए उठाया गया है, जो वर्तमान में सफदरगंज होकर लंबे रास्ते, अधिक समय और किराए की समस्या से जूझ रहे हैं। टाउन एरिया की बोर्ड बैठक में अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद अलीम की अगवाई में सभासद मोहम्मद कासिम द्वारा उठाए गए इस मुद्दे पर विधायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 जुलाई को परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर जल्द सेवा शुरू करने की मांग की है।
विधायक ने बताया कि जैदपुर-बाराबंकी मार्ग का चौडीकरण और जर्जर संपर्क मार्ग का निर्माण भी प्रस्तावित है। साथ ही, हर वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की योजना है। अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद अलीम, व सभासद मोहम्मद कासिम सहित बैठक में मौजूद सभासदों ने विधायक के प्रयासों की सराहना की।
