सीतापुर लेखराज : विकास खण्ड परसेंडी क्षेत्र के ग्राम परसेंडी निवासी पर्यावरण प्रेमी व जिला पंचायत सदस्य इंद्रपाल चौधरी ने बढ़ते तापमान प्रदूषित वातावरण को देखते हुए अपने जन्मदिवस पर केक ना काटकर आम, अमरूद, इत्यादि के फलदार 251 पेंड लगावाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का सराहनीय कार्य किया है
अपने जन्मदिन के अवसर पर श्री चौधरी ने बताया कि आज जिस तरह तापमान में बढ़ोतरी हो रही है व प्रदूषण फैल रहा है। यदि हम भारतीय युवा इस पर ध्यान नहीं देंगे तो आगे चलकर भविष्य में भयानक परिणाम भुगतने होंगे हम अपनी धरती से पानी अन्य पेड़ पौधे फल हवा आदि ग्रहण करते हैं।
तो हमारा परम कर्तव्य भी है कि अपनी धरती को संरक्षित करें। आज हम सब इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कि भारत के कई बड़े शहर अत्यधिक प्रदूषण व गिरते जलस्तर का सामना कर रहे हैं। दूसरा सबसे बड़ा कारण जंगलों व पेड़ों का तेजी से कटना है। हमारे पूर्वजो ने जो भी पेड़ लगा गए थे
उन्ही पेड़ों से हम अबतक जिंदा हैं। परंतु to think की बात यह है। कि हम भारतीय युवा कितने धरा प्रेमी हैं। मैं भारतीय युवाओं से निवेदन और अपील करता हूं कि सभी युवा साथी हर वर्ष एक एक पेड़ जरूर लगाएं।
श्री चौधरी ने क्षेत्र के लोगों से 251आम अमरूद इत्यादि के फलदार पेड़ लगवाकर उनके संरक्षण के लिए प्रेरित किया।और क्षेत्र के गन्ना उत्पादक औधोगिक हायर सेकेंडरी स्कूल परसेंडी में जाकर बच्चों को बिस्कुट वितरण करते हुए बच्चों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अतुल वर्मा समाजसेवी, प्रहलाद कुमार कनौजिया प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत, पंकज कुमार प्रधान, जसकरन गौतम, देवेंद्र सिह प्रधान, अब्बुल बीडीसी, कल्लन अंसारी, उमाशंकर यादव, हरीश यादव, पंकज कन्नौजिया बीडीसी, राजेश कुमार प्रधानाध्यापक, व विद्यालय स्टॉप, राजबहादुर, बिष्णु,विजय, दिनेश, सूर्यपाल भारती रामआसरे, संतोष कुमार आदि क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।