Search
Close this search box.

जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को लेकर सीएम डैशबोर्ड की प्रगति पर की समीक्षा बैठक।

जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को लेकर सीएम डैशबोर्ड की प्रगति पर की समीक्षा बैठक।

Share this post

राकेश त्रिपाठी 

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विभिन्न विभागों की सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं तथा शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड शासन की प्राथमिकताओं का दर्पण है,

जिसके माध्यम से सभी योजनाओं की प्रगति का रियल टाइम मूल्यांकन किया जाता है। अतः प्रत्येक विभाग यह सुनिश्चित करे कि उनके द्वारा अपलोड किए जाने वाले आंकड़े समयबद्ध, सटीक और अद्यतन हों।

उन्होंने विशेष रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, कृषि, मनरेगा, आवास और औद्योगिक विकास से जुड़े सूचकों की बिंदुवार समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पर्यटन परियोजनाओं की गति तेज करने का निर्देश दिया।

साथ ही विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं को वित्तीय प्रगति को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी कहा जिन विभागों में लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति संतोषजनक नहीं है, वे विभाग तत्काल सुधारात्मक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागीय कार्यों की नियमित निगरानी करें और शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार प्रदर्शन सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर बेहतर प्रदर्शन न केवल विभाग की कार्यकुशलता का प्रतीक है बल्कि यह जनपद की समग्र रैंकिंग को भी प्रभावित करता है।

इसलिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर एकजुटता के साथ कार्य करें, ताकि महराजगंज को राज्य के शीर्ष जिलों में शामिल किया जा सके।

अंत में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचाएं तथा कार्यों की पारदर्शिता और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को लेकर सीएम डैशबोर्ड की प्रगति पर की समीक्षा बैठक।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, पीडी राम दरश चौधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

theswordofindia
Author: theswordofindia

Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]