सीतापुर लेखराज : परसेडी तहसील लहरपुर के ग्राम परसेंडी में इंद्रपाल चौधरी सदस्य जिला पंचायत ने आज बुधवार को अपने घर पर जिला अस्पताल द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
जिला पंचायत सदस्य इंद्रपाल चौधरी के द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर का उद्घघाटन अनूप सिंह प्रधान परसेंडी व प्रहलाद कुमार कन्नौजिया एडवोकेट/पत्रकार के द्वारा फीता काटकर किया गया। जिला पंचायत सदस्य के द्वारा सभी क्षेत्रवासियों व आये हुए जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंद्रपाल चौधरी ने कहा की आंख से बढ़कर मनुष्य के जीवन में कुछ नहीं होता है आंख अस्पताल सीतापुर के द्वारा बड़े पैमाने पर गांव गांव में जाकर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है।
जिससे कमजोर लोगों को घर बैठे ही इलाज की सुविधा प्राप्त होती है,और यदि नेत्र रोगी को आंख के संबंध में गंभीर बीमारी के लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो आंख अस्पताल सीतापुर के द्वारा निशुल्क ऑपरेशन भी किया जाता है।
श्री चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के सभी लोगों का नेत्र शिविर में स्वागत है।इंद्रपाल चौधरी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में 240 मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमें 56 मरीज को ऑपरेशन हेतु आंख अस्पताल सीतापुर बस द्वारा लाया गया जिनका ऑपरेशन हो जाने के उपरांत हॉस्पिटल के द्वारा पुनः तीसरे दिन सभी मरीजों के घरों को भेज दिया जाएगा
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अनूप सिंह प्रधान परसेंडी,इंद्रपाल चौधरी सदस्य जिला पंचायत, प्रहलाद कुमार कन्नौजिया एडवोकेट/पत्रकार,मनोज तिवारी पत्रकार, समरजीत यादव,राजेंद्र चौधरी, रामकिशोर यादव,रामजीवन जायसवाल, रामरतन भार्गव,बबलू कश्यप आदि मौजूद रहे।

Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।