नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर : विकास खंड नेबुआ क्षेत्र के सेखुई चौराहा स्थित आराध्या सर्जिकल हॉस्पिटल में रविवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल से जुड़े चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाले डॉक्टरों के योगदान को सराहना देना रहा।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि आराध्या सर्जिकल हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्डधारकों को सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है।

यहां गोरखपुर के जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आधुनिक तकनीक से दूरबीन (लेप्रोस्कोपिक) सर्जरी की जा रही है, जिससे मरीजों को कम समय में बेहतर इलाज मिल रहा है।
सम्मान समारोह में अस्पताल के निदेशक हरिओम तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना ही अस्पताल का मुख्य उद्देश्य है, ताकि मरीजों को इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख न करना पड़े।
कार्यक्रम में स्टाफ मैनेजर फैयाज अंसारी, फिरोज अंसारी, राधिका, ज्योति, पूजा, अनु यादव, हसनैन अंसारी सहित अस्पताल के कर्मचारी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सभी ने चिकित्सकों के कार्य की सराहना करते हुए अस्पताल की सेवाओं को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्रवासियों ने अस्पताल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रशंसा की।
Author: theswordofindia
Latest News Uttar Pradesh और News Portal Lucknow पर पढ़ें ताज़ा खबरें। उत्तर प्रदेश समाचार पोर्टल और हिंदी न्यूज़ पोर्टल 'The Sword of India News' से जुड़ी राजनीति, व्यापार, अपराध और चुनाव की हर अपडेट सबसे पहले पाएँ।




