Search
Close this search box.

बाराबंकी में अमन और भाईचारे के साथ अदा की गई ईद-उल-फ़ित्र की नमाज़

जैदपुर न्यूज़ बाराबंकी में अमन और भाईचारे के साथ अदा की गई ईद-उल-फ़ित्र की नमाज़

Share this post

ज़ैदपुर में दोनों ईदगाहों में जुटी भारी भीड़, मुल्क की तरक्की और शांति के लिए मांगी गई दुआएं!

बाराबंकी में ईद-उल-फ़ित्र का जश्न धूमधाम से मनाया गया! जिलेभर में मुस्लिम समुदाय ने नमाज अदा कर देश में अमन, शांति और तरक्की की दुआ मांगी। खासकर ज़ैदपुर में ईद का नज़ारा बेहद खास रहा!

zaidpur news eid al fitr 2025

ज़ैदपुर की पुरानी ईदगाह बड़ापुरा में सुबह 07:30 बजे और बड़ी ईदगाह (थाना चौराहा) में 08:00 बजे नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा, ताकि त्योहार बिना किसी रुकावट के शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।

nagar panchaya zaidpur news eid al fitr 2025
nagar panchaya zaidpur news eid al fitr 2025

 

ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर “ईद मुबारक” कहा और मोहब्बत का पैगाम दिया। ज़ैदपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद अलीम ने भी सभी को ईद की मुबारकबाद दी और नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए ज़ैदपुर पुलिस प्रशासन का आभार जताया।

 

badi eidgaah zaidpur thana chauraha
badi eidgaah zaidpur thana chauraha

ईद के मौके पर चारों तरफ खुशी का माहौल नजर आया, बाजारों में रौनक बढ़ी और लोगों ने सेवइयों और मिठाइयों का जमकर लुत्फ उठाया! कुल मिलाकर बाराबंकी में ईद का त्योहार इस बार भी अमन, भाईचारे और सौहार्द का संदेश देता नजर आया!

रिपोर्ट इमामुद्दीन
(जिला संवाददाता – बाराबंकी)

Mohd Asif
Author: Mohd Asif

मोहम्मद आसिफ एक बहुमुखी हिंदी कवि, लेखक और डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ हैं, जिन्हें कई प्लेटफ़ॉर्म पर आकर्षक सामग्री बनाने में वर्षों का अनुभव है। एक भावुक कहानीकार, मोहम्मद आसिफ रचनात्मकता को रणनीति के साथ जोड़कर आकर्षक समाचार लेख, ब्लॉग और सोशल मीडिया अभियान तैयार करते हैं। SEO और दर्शकों की सहभागिता की गहरी समझ के साथ, मोहम्मद आसिफ हिंदी समाचार चैनल पर व्यावहारिक दृष्टिकोण लाते हैं, जिससे दर्शकों को जानकारी मिलती है और उनका मनोरंजन होता है। कविता, सामाजिक मुद्दे, राजनीति और मनोरंजन से लेकर डिजिटल सामग्री तक, मोहम्मद आसिफ विविध दर्शकों से जुड़ने में माहिर हैं, जिससे उनका हर लेख प्रभावशाली और यादगार बन जाता है।

Leave a Comment

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

[the_ad id="4088"]